बुधवार, 2 सितंबर 2020

राकेश अस्थाना ने संभाला बीएसएफ के महानिदेशक का कार्यभार

अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा में तैनात है सीमा सुरक्षा बल

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।

केंद्र सरकार द्वारा नियुक्ति के बाद राकेश अस्थाना ने सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बीएसएफ में अस्थाना 27वें महानिदेशक हैं, जिन्होंने एसएस देसवाल का स्थान पर इस पद को ग्रहण किया है।

सीमा सुरक्षा बल के जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किये गये राकेश अस्थाना ने मंगलवार को यहां नई दिल्ली में सीजीएस कांप्लेक्स स्थित बीएसएफ मुख्यालय में सीमा सुरक्षा बल के 27वें महानिदेशक के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश से जुड़ी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा के लिए बीएसएफ में दो लाख पैंसठ हजार से भी अधिक बहादुर और समर्पित जवान कार्यरत हैं। राकेश अस्थाना गुजरात कैडर के 1984 बैच भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। ये सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा से इतिहास विषय में स्नातकोत्तर हैं। अस्थाना ने गुजरात पुलिस में विभिन्न पदों पर रहते हुए वड़ोदरा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक तथा सूरत व वड़ोदरा सिटी के पुलिस आयुक्त के रूप में भी कार्य किया है। इन्होने अपने सेवाकाल के दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अतिरिक्त निदेशक और विशेष निदेशक की प्रतिनियुक्ति पर अपनी सेवाएं दीं हैं। सीमा सुरक्षा बल में महानिदेशक का पदभार संभालने से पूर्व अस्थाना नागरिकत विमानन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक थे, जो इसके साथ ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे। राकेश अस्थाना को 2001 में सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदकतथा 2009 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदकसे भी सम्मानित किया जा चुका है। मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल के नए महानिदेशक राकेश अस्थाना का बीएसएफ मुख्यालय पहुंचने पर बीएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया, जिसके लिए अस्थाना ने जवानों के दल की सलामी ली। इस मौके पर बीएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।      

19Aug-2020                  


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें