सोमवार, 21 सितंबर 2020

रेलवे त्यौहार विशेष रेलगाड़ियां चलाने के लिए तैयार!

आगामी दशहरा-दिवाली और छठ पर 120 ट्रेनें चलाने की योजना 

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।

कोरोना महामारी के संकट में आम जनजीवन को पटरी पर लाने की दिशा में रेलवे दशहरा, दीपावली और छठ जैसे त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए 120 त्यौहार विशेष रेलगाड़ी चालने की योजना को अंतिम रुप दे चुका है, जिसके लिए गृह मंत्रालय की अनुमति का इंतजार रहेगा।

रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान हालांकि यात्रियों को सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे राजधानी समेत 230 विशेष एक्सप्रेस ट्रेने चला रहा है। लेकिन आगामी त्यौहारों को देखते हुए यात्रियों की भीड़ बढ़ने के लिहाज से कोरोना संकट काल में त्यौहार विशेष रेलगाड़ी चलाने की तैयारी कर रहा है, हालांकि हर साल त्यौहारों पर चलाई जाने वाली ट्रेनों की तरह इस बार ट्रेनों की सीमित संख्या के साथ व्यवस्था में व्यापक बदलाव रहेगा। रेलवे के मुताबिक त्यौहारों पर 120 विशेष ट्रेने चलाने की योजना तैयार है, जिसके लिए गृह मंत्रालय की अनुमति का इंतजार है। आगामी दशहरा, दीवाली और छठ जैसे प्रमुख त्यौहारों के मौकों पर ट्रेनों की मांग हमेशा बढ़ जाती है, जिसके कारण यात्रियों की भीड़ बढ़ती है, लेकिन कोरोना महामारी से  बचाव और सुरक्षा इंतजामों के तहत रेलवे ने भीड़ को कम करने और यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए त्यौहार विशेष रेलगाड़ी चलाने की तैयारी को अंजाम देने का फैसला किया है। देश में अनलॉक-4 चल रहा है, जिसके कारण फिलहाल चल रही विशेष ट्रेनों में प्रतिक्षा सूची बढ़ने लगी है, इसी कारण त्यौहारों के दौरान यह संख्या और अधिक न बढ़े इसलिए त्यौहारों पर विशेष ट्रेन चलाने की योजना तैयार की गई है। रेलवे के अनुसार कोरोना महामारी के कारण महारष्ट्र और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्य सरकारों ने अपने राज्य के लिए इन विशेष ट्रेने चलाने मंजूरी नहीं दी है, लेकिन रेलवे की राज्यों की सरकारों से इस बाबत चर्चा की जा रही है इन ट्रेनों को चलाने के लिए गृह मंत्रालय नए दिशानिर्देश जारी करेगा, ताकि यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाव करके सुरक्षित रखा जा सके।

05Sep-2020

 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें