बुधवार, 2 सितंबर 2020

सरकार की ‘नई उड़ान’ बनी युवाओं का ‘नया सवेरा’

अल्पसंख्यक वर्ग के 145 युवाओं का हुआ सिविल सेवा में चयन

केंद्रीय मंत्री नकवी ने इस साल चयनित 22 युवाओं को किया सम्मानित

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।

मोदी सरकार की देश के अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण और प्रतिभाओं के प्रोत्साहन, प्रमोशन एवं प्रोग्रेसके लिए बड़े पैमाने पर चलाई जा रही योजनाओं का नतीजा है कि इस साल गरीब, पिछडे और अल्पसंख्यक समुदाय के 145 युवाओं का सिविल सेवा में चयन हुआ  है। इनमें 22 युवा अल्पसंख्यक मंत्रालय की ‘नई उड़ान’ व ‘नया सवेरा’ जैसी योजनाओं के तहत निशुल्क कोचिंग का लाभ उठाकर इस मुकाम तक पहुंचे हैं, जिनको यहां सम्मानित किया गया।

नई दिल्ली के सीजीओ कांप्लेक्स में अंत्योदय भवन स्थित केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में मंगलवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गरीब, कमजोर, पिछड़े अल्पसंख्यक वर्ग के उन 22 युवक और युवतियों को सम्मानित किया, जो अल्पसंख्यक मंत्रालय की नई उड़ानयोजना के तहत फ्री कोचिंग हासिल करने के बाद देश की सबसे प्रतिष्ठित केंद्रीय सिविल सेवा में चयनित हुए हैं। नकवी ने इस मौके पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन, प्रमोशन एवं प्रोग्रेसके लिए बड़े पैमाने पर किये गए पुख्ता प्रयासों का ही परिणाम है कि इस साल गरीब, कमजोर, पिछड़े अल्पसंख्यक वर्ग के 145 से ज्यादा अल्पसंख्यक समुदाय के युवक-युवतियों ने सिविल सेवा में जगह बनाई है। नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की नई उड़ान’ व ‘नया सवेरा’ जैसी योजना का लाभ उठाकर केंद्रीय सिविल सेवा में भी अल्पसंख्यक समुदायों के नौजवानों में प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। नकवी ने कहा कि सरकार द्वारा बिना भेदभाव के प्रतिभाओं को सम्मान एवं सशक्तिकरण का परिणाम है कि आजादी के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के नौजवान शीर्ष प्रशासनिक सेवाओं में चुने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों से इसी तरह उत्साहजनक आंकड़े आ रहे हैं। यूपीएससी में चयनित ये युवा, अल्पसंख्यक एवं कमजोर तबकों के लिए रोल मॉडल हैं। नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई उड़ान’ व ‘नया सवेरा’ जैसी योजनाओं के तहत गरीब, कमजोर, पिछड़े अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को विभिन्न संस्थानों के माध्यम से यूपीएससी एवं अन्य प्रशासनिक, मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैंकिंग सेवा परीक्षाओं आदि हेतु बड़े पैमाने पर निशुल्क कोचिंग मुहैया करा रहा है। भारत में अल्पसंख्यकों की सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक तरक्की की दिशा मोदी सरकार के समावेशी विकास-सर्वस्पर्शी सशक्तिकरणका नतीजा है कि जहां 2014 से पहले मात्र 2 करोड़ 94 लाख अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गई थी, वहीं 2014 के बाद 6 वर्षों में 4 करोड़ 60 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गई हैं। इस सम्मान समारोह में उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह एवं युवा कार्य और खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री किरेन रीजीजू भी उपस्थित रहे।

19Aug-2020


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें