सोमवार, 20 अप्रैल 2020

देश में फंसे विदेशियों के वीजा अवधि बढ़ाने का फैसला


गृह मंत्रालय मुहैया करा रहा है निशुक्ल दूतावास की सेवाएं
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
देश में कोरोना वायरस के संकट की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों को केंद्र सरकार लगातार निशुल्क दूतावास की सेवाएं लेकर तमाम सुविधाएं मुहैया कराने में लगी है। वहीं गृह मंत्रालय ने ऐसे विदेशियों के सभी श्रेणियों के वीजा की अवधि को भी 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी देते हुए सोमवार को गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने स्प्ष्ट किया है कि देश में लॉकडाउन के कारण सभी परिवहन सेवाएं बंद होने के कारण जनता में यात्रा के प्रतिबंधों को लेकर जो भ्रम बना है उसे दूर करने के मकसद से गृह मंत्रालय ने इस जानकारी को सार्वजनिक किया है कि कोरोना वायरस जैसे प्रकोप के कारण यात्रा पर लगे प्रतिबंधों की वजह से फिलहाल 30 अप्रैल तक भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 28 मार्च को ही निशुल्‍क आधार पर दूतावास की सेवाएं या कांसुलर सर्विसिज प्रदान करना शुरू कर दिया था, जहां उन्हें हर सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जा रही है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि दुनिया के अनेक हिस्‍सों में कोविड-19 फैल जाने और उसके परिणामस्‍वरूप भारत सरकार द्वारा लगाए गए यात्रा संबंधी प्रतिबंधों की वजह से भारत में फंसे विदेशी नागरिकों के नियमित वीज़ा, ई-वीज़ा या स्टे स्टेपुलेशनतथा ऐसे विदेशी नागरिक जिसके वीजा की अवधि समाप्‍त हो चुकी है या एक फरवरी की मध्यरात्रि से 30 अप्रैल की मध्यरात्रि के दौरान समाप्त हो रही है, तो उसे विदेशी नागरिक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद निशुल्‍क आधार पर 30 अप्रैल 2020 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 
14Apr-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें