मछली पालन उद्योग से जुड़े परिचालन को भी
राहत
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
गृह मंत्रालय ने कोविड-19 से मुकाबले
के लिए लागू लॉकडाउन के प्रतिबंधों से समुद्र में मछली पकड़ने, मछली पालन उद्योग और इसके संचालन तथा इससे जुड़े कामगारों
को छूट देने का ऐलान किया है।

चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया कराने के
निर्देश
गृह मंत्रालय की संयुक्त
सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए हुए कहा है कि गृह
मंत्रालय ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर अस्पतालों
और पृथक केंद्रों में कार्य कर रहे डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को पुलिस
सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया है।
गृह मंत्रालय के जारी दिशा निर्देश
में कहा गया है कि देशभर के अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के इलाज में चिकित्सक
और स्वास्थ्यकर्मी जोखिम उठाकर जुटे हुए हैं, लेकिन कई क्षेत्रों से अस्पतालों में
चिकित्सकों और स्वाथ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार या धमकियां देने की शिकायते आई
हैं। इसलिए सभी राज्य लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के साथ अस्पतालों में
कोरोना की जंग में अपना योगदान दे रहे चिकित्सकों व कर्मियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित
की जाए।
12Apr-2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें