बुधवार, 29 अप्रैल 2020

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हो सख्त कार्रवाई


कोरोना जंग के बीच मुख्यमंत्रियों से बोले गृहमंत्री अमित शाह
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में लॉकडाउन के नियमों और उपायों का पालन करने से जल्द जीत मिलेगी। इसलिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चाहिए कि कोरोना वायरस महामारी की इस लंबी लड़ाई को लड़ने के लिए लॉकडाउन के लगातार हो रहे उल्लंघन को रोकने के लिए सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कोरोना संकट की वजह से तीन मई तक लॉकडाउन और कोरोना महामारी के खिलाफ संबन्धी उपायों को लेकर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक करके गहन चर्चा की। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ मौजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की और अपील की है कि कोरोना महामारी की इस लंबी लड़ाई को धैर्य के साथ लड़ाना है, जिसके लिए राज्य सरकारे लगातार हो रहे लॉकडाउन के उल्लंघन को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करें। शाह का कहना था कि विभिन्न राज्यों में केंद्र के जारी दिशानिर्देशों में लॉकडाउन के उपायों और नियमों का उल्लंघन हो रहा है, जिसे रोकने की सख्त जरुरत है। मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुनिया में कोरोना वायरस के कारण करीब दो लाख लोगों की मौत का हवाला देते हुए कहा कि हालांकि भारत की अन्य देशों के मुकाबले स्थिति काफी बेहतर है, लेकिन यदि लॉकडाउन के उपायों को सख्ती से पालन किया जाए तो भारत में कोरोना का जल्दी ही मात दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लॉकडाउन के दौरान हालातों को देखते हुए आम जनता की सुविधाओं के लिए धीरे-धीरे सावधानियां बरतने के साथ छूट भी दे रही है। उन्होंने लॉकडाउन में दी गई छूट के तहत जिस प्रकार से आवश्यक वस्तुओं के साथ अब अन्य कैटेगरी की दुकाने खोलने की भी अनुमति दी है, जिसमें खुद राज्यों को हालातों के मुताबिक ऐसा फैसला लेने की जरुरत है, जिसमें लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन हो सके। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन लागू है, जिसमें गृहमंत्रालय लगातार दिशानिर्देश जारी करते हुए लोगों को हो रही परेशानियों से निपटने की दिशा में छूट देने का प्रयास कर रहा है।
28Apr-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें