गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

सरकार ने फास्टैग के लिए वाहन मालिकों को दी राहत!

देशभर में आज से सभी वाहनों के लिए अनिवार्य हुआ फास्टैग टोल प्लाजाओं पर 15 फरवरी तक नहीं होगी दोगुनी वसूली हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देशभर में चार पहिया वाहनों के लिए कल एक जनवरी 2021 शुक्रवार से फास्टैग अनिवार्य होगा, लेकिन टोल प्लाजाओं पर बिना फास्टैग वाले वाहनों को जुर्माना दिये बिना कैश टोल से आने-जाने की 15 फरवरी तक छूट दी गई है। मसलन अब टोल प्लाजाओं के कैश टोल संग्रह बूथ 15 फरवरी तक बंद नहीं होंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि एनएचएआई ने एक जनवरी से कैश टोल कलेक्शन बंद करने का ऐलान किया था, लेकिन अब टोल प्लाजाओं पर 15 फरवरी तक टोल संग्रह किया जाएगा। इसकी पुष्टि करते हुए एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि देशभर में एक जनवरी से सभी वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य किया जा रहा है, लेकिन बिना फास्टैग लगे वाहन यदि टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो उनसे जुर्माना या दोगुना टोल नहीं लिया जाएगा और ऐसे वाहनों से 15 फरवरी तक टोल की वसूली कैश के रूप में वसूली जाएगी। मंत्रालय ने ऐसा निर्णय कोरोना महामारी के कारण 15 फरवरी तक वाहन मालिकों को राहत देने का फैसला किया है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने ऐलान किया था, कि एक जनवरी 2021 से टोल प्लाजाओं से गुजरने वाले चार पहिया और अन्य सभी वाहनेां के लिए फास्टैग अनिवार्य होगा, क्योंकि देश के तमाम टोल प्लाजाओं पर फास्टैग लेन पहले से ही तैयार की गई हैं। गडकरी की इस घोषणा के अनुसार टोल प्लाजाओं पर एक जनवरी से नकद टोल का भुगतान बंद होना था, लेकिन नकद टोल के भुगतान को वाहन मालिकों की परेशानी को देखते हुए 15 फरवरी तक तक नकद भुगतान की वसूली का फैसला किया गया है। मंत्रालय एक जनवरी से ई-टोल संग्रह प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए देशभर में सभी वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य करने के लिए पहले ही अधिसूचना जारी कर चुका है। इस अधिसूचना के तहत एक जनवरी से उन पुराने वालों के लिए भी फास्टैग अनिवार्य होगा, जिन्हें एक दिसंबर 2017 से पहले बेचा गया है। इस पूरे फैसले को लागू करने के लिए सरकार ने केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम-1989 में संशोधन करने के बाद यह अधिसूचना जारी की थी। ----- फास्टैग का बंपर ट्रांजेक्शन एनएचएआई के अनुसार पिछले सप्ताह 24 दिसंबर को जब नए साल यानि एक जनवरी 2021 से सभी वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य करने की घोषणा की गई थी, तो उस समय तक देश में 2.20 करोड़ से ज्यादा फास्टैग आवंटित किए जा चुके थे। वहीं फास्टैग के जरिए ई-टोल संग्रह प्रणाली के तहत रिकार्ड टोल वसूली यानि 24 दिसंबर को एक ही दिन में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का टोल संग्रह दर्ज किया गया था। कलेक्शन हुआ। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के रिकार्ड के अनुसार घोषणा के बाद उसी दिन एक दिन में 50 लाख से ज्यादा का फास्टैग का ट्रांजेक्शन हुआ। एनएचएआई के अनुसार वाहन मालिक फास्टैग को किसी भी बैंक से 200 रुपये में खरीद सकते हैं। फास्टैग को कम से कम 100 रुपये से रिचार्ज करवाया जा सकता है। फास्टैग को बढ़ावा देने की दिशा में केंद्र सरकार ने बैंक और पेमेंट वॉलेट से रिचार्ज पर अपनी तरफ से कुछ अतिरिक्त चार्ज लगाने की छूट दी हुई है। 01Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें