गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

किसानों के भारत बंद के मद्देनजर कई ट्रेनों रहेंगी रद्द

एक दर्जन ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त करने का निर्णय हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में लगातार जारी किसान आंदोलन के कारण कल मंगलवार को भारत बंद के ऐलान को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने फैसले को आगे बढ़ाया है। वहीं कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही आंशिक रुप से निरस्त किया जाएगा, तो दो जोड़ी ट्रेनों के मार्ग बदलने पड़ रहे हैं। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बातया कि लगातार चल रहे किसान आंदोलन और भारत बंद के आव्हान के मद्देनजर लगातार रद्द चल रही ट्रेनों, आंशिक रूप से निरस्त और मार्ग बदलने के निर्णयों का भी विस्तार किया जा रहा है। मसलन इस आंदोलन के कारण लगातार दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हो रही है। रेलवे के अनुसार यात्रियों की परेशानी को देखते हुए दो जोड़ी ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। ये ट्रेनें फिर रद्द की उत्तर रेलवे अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जेसीओ तथा डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जेसीओ सोमवार की तरह ही 8 दिसंबर को भी रद्द रहेगी। इसी वजह से नौ दिसंबर को वापसी दिशा में भी अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल और दस दिसंबर को अमृतसर-डिब्रूगढ़-एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी रद्द रहेगी। छह जोड़ी ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रेलवे के अनुसार किसान आंदोलन के कारण लगातार रद्द चल रही नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 8 दिसंबर को नई दिल्ली में समाप्त होगी। इसके अलावा ट्रेन अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस जेसीओ 10 दिसंबर को नई दिल्ली से ही वापसी करेगी, जिसकारण यह ट्रेन नई दिल्ली-अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसी प्रकार बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 08 दिसंबर को चंडीगढ़ में अल्पावधि समाप्त हो जाएगी। इसके बाद वापसी दिशा में 10 दिसंबर को अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्स जेसीओ चंडीगढ़ से वापसी करेगी, जिसके कारण चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। वहीं बांद्रा-अमृतसर एक्स स्पेशल ट्रेन जेसीओ 08 दिसंबर को भी चंडीगढ़ में आंशिक रूप से निरस्त रहेगी जो चंडीगढ़ व अमृतसर के बीच निरस्तीकरण के साथ 10 दिसंबर को इसकी वापसी यात्रा चंडीगढ़ से ही शुरू होगी। जबकि जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस विशेष रेलगाड़ी को भी आठ दिसंबर को अंबाला में स्थगित कर दिया जाएगा, जिसकी वापसी यात्रा नौ दिसंबर को अंबाला से ही जयनगर के लिए होगी। इस कारण अंबाला और अमृतसर के बीच यह ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेगी। रेलवे के अनुसार कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस को 08 दिसंबर को भी अंबाला में स्थगित करने का निर्णय लिया गया। इस कारण वापसी दिशा में 10 दिसंबर को अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस विशेष ट्रेन अंबाला से ही रवाना होगी, जिसके कारण अंबाला और अमृतसर के बीच यह आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन भी आठ दिसंबर को अंबाला में निरस्त होगी, जो वापसी दिशा में 10 दिसंबर को अंबाला से शुरू की जाएगी। इसी कारण दस दिसंबर को भी अंबाला से अमृतसर के बीच इसकी सेवा रद्द रहेगी। इसी प्रकार डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी मंगलवार को अंबाला में स्थगित होगी, जो 11 दिसंबर को अंबाला से ही डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होगी। इस वजह से इस ट्रेन की सेवाएं अंबाला से अमृतसर के बीच रद्द रहेंगी। मार्ग बदलकर चलेंगी ये ट्रेनें रेलवे के अनुसार अमृतसर-मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल जेसीओ अमृतसर-तरनतारन-ब्यास तथा अमृतसर-जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस विशेष अमृतसर-तरनतारन-मटर के रास्ते चलाने का निर्णय जारी रखा गया है। 08Dec-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें