शनिवार, 19 दिसंबर 2020

उत्तर रेलवे का पांच जोड़ी विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय

ोमवार से चलेंगी नौचन्दी एक्सप्रेस व सद्भावना एक्सप्रेस विशेष ट्रेनें हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। वैश्विक कोरोना महामारी के कारण रेल यात्रियों की परेशानी को देखते हुए धीरे-धीरे रेल यात्री सेवाओं को बहाल किया जा रहा है। इसी के तहत अगले सप्ताह सोमवार से सद्भावना और नौचंदी एक्सप्रेस विशेष रेलगाड़ियों समेत पांच जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर और प्रयाग के बीच निरस्त चल रही ट्रेनों के कारण यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रेलगाड़ी के रूप में सहारनपुर-प्रयाग संगम-सहारनपुर एक्सप्रेस स्पेशल 14 दिसंबर से हर दिन सहारनपुर रेलवे स्टेशन से सांय 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 10.10 बजे प्रयागराज संगम पहुँचेगी। वापसी दिशा में प्रयागराज संगम-सहारनपुर एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 15 दिसंबर को प्रयागराज संगम से सांय 05.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.50 बजे सहारनपुर पहुँचेगी। दोनों दिशाओं में यह विशेष रेलगाड़ी देवबंद, मुजफ्फरनगर, खतौली, मेरठ सिटी, मेरठ कैंट, हापुड, गढ़मुक्तेशवर, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ, संढ़ीला, लखनऊ, बछरांवा, रायबरेली, लछमनपुर, ऊँचहार परियांवा के.के.रोड, गढ़ी मानिकपुर, कुंडा हरनामगंज, लालगोपालगंज, रामचौरा रोड, फाफामऊ और प्रयाग जं. स्टेशनों पर ठहरेगी। इसी प्रकार आनंद विहार टर्मिनल–सुलतानपुर-द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 14 दिसंबर से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल सांय 04.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05.55 बजे सुलतानपुर पहुँचेगी। वापसी दिशा में सुलतानपुर-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 15 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार और रविवार को सुलतानपुर से दोपहर 03.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी ग़ाज़ियाबाद, पिलखुआ, हापुड, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, ऑवला, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, निहालगढ़ और मुसाफिरखाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। उत्तर रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल–रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक को 15 दिसंबर से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार और वीरवार को आनंद विहार टर्मिनल सांय 04.30 बजे प्रस्थान करने का निर्णय लिया है, जो अगले दिन रात्रि 09.50 बजे रक्सौल पहुँचेगी। वापसी दिशा में रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 16 दिसंबर से से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को रक्सौल से रात्रि 11.45 बजे प्रस्थान करके तीन दिन सुबह 04.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी ग़ाज़ियाबाद, पिलखुआ, हापुड, अमरोहा, मुरादाबाद, राजा का सहसपुर, चंदौसी, ऑवला, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर,लखनऊ, निहालगढ़, मुसाफिरखाना, सुलतानपुर, लम्बुआ, श्री कृष्णा नगर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, वाराणसी सिटी, औनिहार, नंदगंज, गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेनपुर,छपरा, दीगवाड़ा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और बैरागनिया स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसी प्रकार आनंद विहार टर्मिनल–रक्सौल-द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 18 दिसंबर से अगिम सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल सांय 04.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 09.10 बजे रक्सौल पहुँचेगी। वापसी दिशा में रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 20 दिसंबर से अगिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को रक्सौल से रात्रि 10.55 बजे प्रस्थान करके तीन दिन सुबह 04.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल–रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 16 दिसंबर से अगिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल सांय 04.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 09.50 बजे रक्सौल पहुँचेगी। वापसी दिशा में रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 17 दिसंबर से प्रत्येक वीरवार को रक्सौल से रात्रि 11.45 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 04.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी। 11Dec-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें