गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

31 जनवरी तक जारी लागू रहेंगे कोरोना महामारी के दिशानिर्देश

गृह मंत्रालय ने कोरोना के नए स्ट्रेन से सतर्कता के लिए बढ़ाई अवधि हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के मामलों में भले ही कमी आ रही हो, लेकिन नए स्ट्रेन से सतर्क रखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के जारी कोरोना महामारी दिशानिर्देशों को 31 जनवरी तक लागू करने का निर्णय लिया है। गृह मंत्रालय ने सोमवार को पूर्व में जारी कोरोना की निगरानी से संबंधित दिशा-निर्देशों को 31 जनवरी 2021 तक लागू रखने के लिए आज एक आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन से सावधान रहने की बात कहते हुए स्पष्ट किया है कि देश में कोरोना संबन्धी जारी मौजूदा दिशानिर्देश 31 जनवरी तक लागू रहेंगे। मंत्रालय के अनुसार भले ही कोविड-19 के नए और सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, लेकिन वैश्विक स्तर पर मामलों में बढ़ोतरी और यूनाइटेड किंगडम (यूके) में वायरस के नए संस्करण के सामने आने के बाद निगरानी, रोकथाम और सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता है। इस इस क्रम में नियंत्रण (कंटेनमेंट) क्षेत्रों का सावधानी से सीमांकन, इन क्षेत्रों में सुझाए गए रोकथाम के सख्त उपायों के पालन, कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार को प्रोत्साहन और सख्ती से अनुपालन, और विभिन्न स्वीकृत गतिविधियों के संबंध में मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का ईमानदारी से पालन जारी रखा गया है। इस प्रकार 25 नवंबर 2020 को जारी दिशा-निर्देशों में उल्लिखित गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (एमओएचएफडब्ल्यू) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों/एसओपी की निगरानी, रोकथाम और सख्ती से पालन पर केंद्रित दृष्टिकोण को सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों द्वारा लागू किए जाने की जरूरत है। 28Dec-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें