गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

रेल यात्रियों की ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग हुई बेहद आसान

रेल मंत्री ने शुरू किया नई ई-टिकटिंग वेबसाइट व मोबाइल ऐप हरिभूमि ब्यूरो
.नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार के 'डिजिटल इंडिया' विजन को बढ़ावा देने की दिशा में भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन बुकिंग के लिए इस्तेोमाल की जाने वाली अपनी ई-टिकटिंग वेबसाइट www.irctc.co.in और आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप का नवीनीकरण और उन्नयन किया है। इन नई प्रणालियों को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लांच किया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को रेलवे की सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं की पेशकश करने वाली इस उन्नत ई-टिकटिंग वेबसाइट और ऐप का शुभारंभ किया। यह रेलवे द्वारा सभी यात्रियों को नए साल का तोहफा है। इन ऑललाइन टिकटों की बुकिंग की उन्नत प्रणालियों का शुभारंभ करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे राष्ट्र की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है, और रेल यात्रा के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए अपनी सेवाओं को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है। ऑनलाइन रेलवे टिकटों की बुकिंग के लिए यह अपग्रेडेड ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म, यात्री सुविधाओं को बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी को निरंतर वेबसाइट में सुधार करने के लिए काम करना जारी रखना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह वेबसाइट डिजिटल इंडिया मिशन और प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार दुनिया में सबसे अव्वल हो। उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी की यह उन्नत ई-टिकटिंग प्रणाली 2014 में शुरू की गई थी। इसका मकसद आईआरसीटीसी के माध्यम से टिकट बुकिंग सेवा को बाधा रहित और आसान बनाना है। इस वेबसाइट और ऐप को उन्नत बनाकर रेल यात्रियों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। गोयल ने कहा कि रेल टिकट की बुकिंग के लिए इस नई विश्वस्तरीय वेबसाइट के डिजाइन को रेलवे के ग्राहकों को ध्या न में रखते हुए तैयार किया गया है। इसमें उपयोगकर्ता के लॉगिन के साथ भोजन, टिकट बुकिंग, रिटायरिंग रूम और होटल बुकिंग की सुविधा को पहली बार एकीकृत किया गया है। ---आसान होगी ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग: गोयल ने किा कि उन्नत ई-टिकटिंग वेबसाइट और मोबाइल ऐप का उद्देश्य अन्य ऑनलाइन यात्रा और टिकटिंग वेबसाइटों के बीच उपयोगकर्ताओं को बेहतरीन अनुभव प्रदान करना है। इन सुविधाओं का स्तर अन्य टिकटिंग वेबसाइटों द्वारा वर्तमान में दी जा रही सुविधाओं की तुलना में अधिक उन्नत होगा। अधिकांश वेबसाइटों में स्टेशनों की जानाकारी अभी भी वर्णमाला के क्रम में है और टिकटों की उपलब्धयता की स्थिति या तो है ही नहीं या काफी पुरानी है। इसके अलावा, इस उन्नत ई-टिकटिंग वेबसाइट में ठहरने और भोजन आदि की बुकिंग की सुविधा को टिकट बुकिंग के साथ एकीकृत किया जाना अपने आप में बेजोड़ है। गोयल ने कहा कि वर्तमान में आईआरसीटीसी की इस ई-टिकटिंग वेबसाइट के 6 करोड़ से ज्यागदा उपयोगकर्ता हैं। वेबसाइट के जरिए प्रतिदिन 8 लाख से अधिक टिकट बुक किए जाते हैं। बुक किए जाने वाले कुल आरक्षित रेल टिकटों का 83 प्रतिशत इस वेबसाइट के जरिए बुक किया जा रहा है। 01Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें