बुधवार, 30 दिसंबर 2020

मोदी ने किया वाजपेयी के जीवन पर लिखी पुस्तक का विमोचन

संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में वाजपेयी व मदन मोहन मालवीय की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। संसद भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के मौके पर केंद्रीय कक्ष में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत अनेक सांसदों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर उनके जीवन पर प्रकाशित पुस्तक ‘संसद में अटल बिहारी वाजपेयी:एक स्मृति खंड’ का विमोचन भी किया। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ग़ुलाम नबी आज़ाद और लोक लेखा समिति के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में संसद सदस्यों ने शुक्रवार को पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती के अवसर पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में उनके चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा के अलावा पूर्व संसद सदस्यों और अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। वाजपेयी की जयंती के मौके पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाशित पुस्तक ‘संसद में अटल बिहारी वाजपेयी:एक स्मृति खंड’ के हिंदी और अंग्रेजी संस्करणों का विमोचन भी किया। लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में विभिन्न महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के बारे में वाजपेयी के विचारों और मतों का संकलन किया गया है तथा संसद में वाजपेयी द्वारा दिए गए भाषणों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की उनकी संकल्पना और एक उत्कृष्ट सांसद के रूप में लोकतान्त्रिक संस्थाओं को सुदृढ़ करने में उनके द्वारा किए गए अमूल्य योगदान को दर्शाया गया है। इस प्रकाशन में अटल जी के सार्वजनिक जीवन से जुड़े कुछ दुर्लभ चित्र भी हैं। इस पुस्तक में भारत के राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री के संदेश शामिल किए गए हैं। पुस्तक का प्राक्कथन भारत के उप राष्ट्रपति ने और आमुख लोक सभा अध्यक्ष ने लिखा है और इसकी प्रस्तावना पूर्व लोक सभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने लिखी है। इस कार्यक्रम में गण्यमान्य व्यक्तियों को लोक सभा सचिवालय द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनवृत्त वाली पुस्तिकाएं भेंट की गईं। लोकसभा सचिवालय के अनुसार राष्ट्र के प्रति पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी की उत्कृष्ट सेवाओं की मान्यतास्वरूप संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में उनके चित्रों का क्रमश 19 दिसंबर 1957 और 12 फरवरी 2019 को अनावरण किया गया था। भारत के राष्ट्रपति ने पंडित मदन मोहन मालवीय (मरणोपरांत) और श्री अटल बिहारी वाजपेयी को 24 दिसंबर 2020 को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से अलंकृत किया था। ------------------------------------------- सदैव अटल पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 96वीं जयंती के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्र सरकार के मंत्रियों ने उनके समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। प्रधानमंत्री मोदी ने 'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को शत-शत नमन करते हुए कहा कि अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा। ----अमित शाह ने किया नमन: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर कहा कि विचारधारा-सिद्धांतों पर आधारित राजनीति एवं राष्ट्र समर्पित जीवन से भारत में विकास, गरीब कल्याण और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। अटल जी की कर्तव्यनिष्ठा व राष्ट्रसेवा हमारे लिए सदैव प्रेरणा का केंद्र रहेगी। राजनीति में मर्यादाओं का किया पालन: राजनाथ पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूं। उन्होंने भारत में विकास एवं सुशासन के नए मापदण्ड तय किए। अटल जी ने राजनीति में मर्यादाओं का पालन किया। यह देश उनके विचारों से सदैव प्रेरणा लेता रहेगा। 26Dec-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें