मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

दिल्ली से चेन्नैई व कन्याकुमारी तक चलेगी विशेष ट्रेनें

द दक्षिण भारत की यात्रा करने वालों के लिए 24 नवंबर से होगा परिचालन हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। भारतीय रेलवे कोरोना महामारी की चुनौतियों के बीच यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर धीरे-धीरे यात्री रेल सेवाएं शुरू कर रहा है। इस श्रृंखला में उत्तर रेलवे ने 24 नवंबर से नई दिल्‍ली व चेन्‍नैई तथा हजरत निजामुद्दीन व कन्‍याकुमारी के बीच विशेष रेलगाडि़यों को चलाने का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस निर्णय के अनुसार चेन्‍नैई-नई दिल्‍ली दैनिक स्‍पेशल रेलगाड़ी 24 नवंबर को चेन्‍नैई से रात्रि 10 बजे प्रस्‍थान करेगी, जो यात्रा के तीसरे दिन सुबह 7.40 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी। चेन्‍नैई से नई दिल्‍ली के लिए सफर के दौरान यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में विजयवाड़ा, वारागंल, बल्‍लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, ग्‍वालियर,आगरा छावनी तथा हजरत निजामुद्दीन स्‍टेशनों पर रूकेगी। वापसी दिशा में नई दिल्‍ली–चेन्‍नैई दैनिक स्‍पेशल रेलगाड़ी 26 नवंबर से नई दिल्‍ली से रात्रि 9.05 बजे प्रस्‍थान कर यात्रा के तीसरे दिन सुबह 6.15 बजे चेन्‍नैई पहुंचेगी। नई दिल्ली से चेन्‍नैई के लिए सफर के दौरान यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में विजयवाड़ा, वारागंल, बल्‍लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, ग्‍वालियर तथा आगरा छावनी स्‍टेशनों पर रूकेगी। हजरत निजामुद्दीन-कन्‍याकुमारी के लिए सप्‍ताह में दो दिन उत्तर रेलवे के लिए दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन-कन्‍याकुमारी के बीच कन्‍याकुमारी–हजरत निजामुद्दीन विशेष रेलगाड़ी 25 नवंबर से प्रत्‍येक बुधवार और शुक्रवार को कन्‍याकुमारी से शाम 07.05 बजे प्रस्‍थान करके यात्रा के तीसरे दिन सांय 6.35 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी दिशा में हजरत निजामुद्दीन-कन्‍याकुमारी विशेष रेलगाड़ी 28 नवंबर से प्रत्‍येक शनिवार और सोमवार को हजरत निजामुद्दीन से सुबह 05.20 बजे प्रस्‍थान करके यात्रा के तीसरे दिन सुबह 4.45 बजे कन्‍याकुमारी पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में नगरकोइल, त्रिनेलवेली, कोविलपटृटी, सतूर, विरूद्धनगर, मदुरई, दिनदुगल, तिरूचचिरापटृटी, वृद्धाचलम, विल्‍लुपुरम, चेंगलपटृटू, तमबरम, चेन्‍नैई एग्‍मोर, विजयवाड़ा, बल्‍लारशाह, नागपुर, बेतुल, इटारसी, भोपाल, झांसी, तथा आगरा छावनी स्‍टेशनों पर दोंनो दिशाओं में रूकेगी। ----------------- दिल्‍ली सफदरजंग-टपरी सेक्‍शनका निरीक्षण किया उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल शुक्रवार को दिल्‍ली सफदरजंग-टपरी सेक्‍शन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक एस.पी.जैन तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक गंगल ने मार्ग में मेरठ सिटी तथा मुजफ्फरनगर रेलवे स्‍टेशनों का भी निरीक्षण किया। उन्‍होंने इन स्‍टेशनों पर प्‍लेटफार्म, कान्‍कोर्स, परिसीमन क्षेत्र आदि का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया। दिल्ली मण्‍डल रेल प्रबंधक एसपी जैन ने इस सेक्‍शन पर चल रहे अवसंरचना सुधार कार्यों के बारे में महाप्रबंधक को अवगत कराया। महाप्रबंधक गंगल ने निर्देश दिए कि कोरोना के मद्देनजर सभी आवश्‍यक उपाय अपनाए जाएं तथा स्‍टेशनों पर सभी स्‍वच्‍छता मानकों का पालन अवश्‍य ही किया जाना चाहिए। 20Nov-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें