गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष होंगे सुनीत शर्मा

वीके यादव की जगह लेंगे नए अध्यक्ष और सीईओ हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में कोरोना संकट के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यो को अंजाम देकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करके रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा रेलवे को अलविदा कह रहे हैं, जिनके स्थान पर पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक रह चुके सुनीत शर्मा को रेल बोर्ड का अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त किया गया है। रेल मंत्रालय के अनुसार भारतीय रेलवे में विनोद कुमार यादव रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीअईओ के पद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद इसी साल जनवरी में इन पदों पर उनका सेवा विस्तार 31 दिसंबर 2020 को खत्म हो रहा है। मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ पद पर सुनीत शर्मा की नियुक्ति की गई है। 1978 बैच के स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस ऑफिसर सुनीत शर्मा पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक रह चुके हैं। भारतीय रेलवे में 34 साल के अपने कार्यकाल में शर्मा ने मंडल रेलवे, कारखाना और डीजल लोको शेड समेत विभिन्न स्तरों पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। शर्मा के आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक वह प्रक्रिया को आसान बनाने समेत विभिन्न प्रशासनिक सुधार के लिए जाने जाते हैं। वह आधुनिक कोच फैक्टरी रायबरेली में महाप्रबंधक भी रहे। वह मध्य रेलवे में पुणे में मंडल रेलवे प्रबंधक थे, मध्य रेलवे के चीफ रॉलिंग स्टॉक इंजीनियर (फ्रेट) और चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (योजना) और बनारस में डीजल लोकोमोटिव वर्क्स के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर भी रहे। सुनीत शर्मा देश-विदेश के विभिन्न रेलवे संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं। -------------------------------- सीआईएसएफ के नए महानिदेशक बने सुबोध कुमार जायसवाल: केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति के प्रस्ताव को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद महाराष्ट्र पुलिस प्रमुख सुबोध कुमार जायसवाल को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किया गया है। जायसवाल महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अफसर हैं। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के अनुसार जायसवाल की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने से 30 सितंबर 2022 तक प्रभावी रहेगी। ---उमेश सिन्हा उप चुनाव आयुक्त नियुक्त: चुनाव आयोग में महासचिव पद पर तैनात उमेश सिन्हा को सेवा विस्तार देते हुए आयोग में उप चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्ति दी गई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अनुबंध के आधार पर सिन्हा को बतौर उप चुनाव आयुक्त छह महीने का कार्यकाल विस्तार देने को मंजूरी दी है। उमेश सिन्हा उत्तर प्रदेश कैडर के 1986 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अफसर हैं। 01Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें