शनिवार, 26 दिसंबर 2020

केंद्र ने कर्नाटक को दी 33 हाईवे परियोजनाओं की सौगात

गडकरी ने 11 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। देश के बुनियादी ढांचें को मजबूत करने की दिशा में केंद्र सरकार की देशभर में चल रही परियोजनाओं के तहत कर्नाटक में करीब 1197 किलोमीटर लंबी 33 नेशनल हाईवे परियोजनाएं पटरी पर उतारी गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली इन परियोजनाओं में तैयार हो चुकी परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार शनिवार नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कर्नाटक में इन 33 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कर्नाटक में इस समारोह की अध्यक्षता कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने की। इस मौके पर गडकरी ने कहा कि कर्नाटक के विकास का मार्ग प्रशस्त करते हुए ये सड़क परियोजनाएं राज्य में बेहतर संपर्क, सुविधा और आर्थिक विकास को बढ़ाएंगी और राज्य के चौमुखी विकास को गति मिलेगी। नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार आने वाले वर्षों में कर्नाटक में करीब 1,16,144 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-21 के दौरान राज्य में 5083 करोड़ रुपये की 275 किलोमीटर की 11 सड़क परियोजनाएं प्रदान की गई हैं। जबकि राज्य के लिए अब तक 8,330 करोड़ रुपये के सीआरएफ कार्यों को मंजूरी दी गई है। इस वर्ष के दौरान वार्षिक व्यय 435 करोड़ रुपये है, जबकि इस वर्ष के दौरान कुल 217 करोड़ रुपये जारी किये गये है। वहीं गडकरी ने सीआरएफ के तहत इस वर्ष के शेष 218 करोड़ रुपये जारी करने का भी ऐलान किया। --राज्य से भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही पर बल-- गडकरी ने अपने संबोधन में कर्नाटक सरकार से राज्य में सड़क परिवहन को बेहतर बनाने के लिए इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन हेतु भूमि अधिग्रहण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया, ताकि जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गयी है उन पर तेज़ी से निर्माण कार्य आरंभ किया जा सके। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के निर्माण से राज्य में कई महत्वपूर्ण शहरों के बीच आवागमन सुगम होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा औद्योगिक विकास तेज़ी से होगा। इन परियोजनाओं के निर्माण का फायदा किसानों को भी होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में इन 33 परियोजनाओं पर काम पूरा होने के बाद कर्नाटक में राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई में 1200 किलोमीटर का विस्तार हो जाएगा। परियोजनाओं के निर्माण पर लगभग 11 हजार करोड़ की लागत आने की उम्मीद है। इससे राज्य में सड़क परिवहन क्षेत्र में नई क्रांति आएगी। --वैकल्पिक ईंधन का उत्पादन संभव-- गडकरी ने राज्य से एथेनॉल का उत्पादन बड़े पैमाने पर करने का आह्वान किया, क्योंकि यह देश में गन्ने के सबसे बड़े उत्पादक में से एक है। उन्होंने कहा कि देश पहले से ही चीनी और चावल का उत्पादन कर रहा है, और सरकार के पास पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। अधिशेष को इथेनॉल में परिवर्तित किया जा सकता है, जिसका उपयोग वाहनों के लिए वैकल्पिक ईंधन के रूप में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल किसानों की आय में सुधार होगा, बल्कि यह देश के लिए ईंधन का एक स्वदेशी स्रोत होगा। --कृषि व औद्योगिक विकास होगा: खडगे-- इस समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जिन सड़कों के निर्माण की कर्नाटक में आज शुरुआत की गई है, उससे किसानों का भी फायदा होगा और औद्योगिक विकास को भी गति मिकेगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से तीन और महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण को मंजूरी देने का आग्रह किया और कहा कि इस बारे में वह पहले ही उन्हें पत्र लिख चुके हैं। इस समारोह को केंद्रीय सडक परिवहन राज्यमंत्री डा. वीके सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी और केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने भी संबोधित किया। 20Dec-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें