शनिवार, 19 दिसंबर 2020

रेलवे अस्पतालों में शुरू हुई प्रबंधन सूचना प्रणाली परियोजना

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दक्षिण मध्य रेलवे में शुरू हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के अस्पतालों में प्रबंधन सूचना प्रणाली लागू करने की योजना के तहत दक्षिण मध्य रेलवे में अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली परियोजना की शुरुआत कर दी गई है। इस सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली को शुरू करने से अस्पताल के कर्मचारियों को स्वास्थ्य देखभाल करने की सर्वोत्तम सुविधा मुहैया हो सकेगी। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रेलवे के अस्पतालों में तकनीकी सूचना प्रणाली की पहल करते हुए शुक्रवार को दक्षिण मध्य रेलवे में रेलवे बोर्ड के रेलवे स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. बी.पी. नंदा ने वर्चुअल तरीके से इस अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली परियोजना की शुरुआत की। इस अवसर पर दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गजानन माल्या, भारतीय रेलटेल कॉरपोरेशन के अध्यपक्ष और प्रबंध निदेशक पुनीत चावला और पीसीएमडी के डॉ. प्रसन्न कुमार तथा एससीआर के अधिकारी भी उपस्थिलत थे। एक पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में इस प्रणाली की शुरूआत करते हुए डॉ. बी.पी.नंदा ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी की सहायता से कर्मचारियों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने का सपना सच हो गया है। एचएमआईएस भारतीय रेलवे द्वारा तैयार स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में एक बड़ा बदलाव लाएगा। नई प्रणाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाएगी और पारदर्शी तरीके से संसाधनों के उपयोग में सहायता करेगी। अस्पतालों में मरीजों के प्रतीक्षा समय को कम-से-कम करेगा और हर समय डॉक्टरों की टीम को मेडिकल रिकॉर्ड उपलब्ध कराएगा। डॉ. नंदा ने भारतीय रेलवे में विशिष्ट चिकित्सा पहचान (यूएमआईडी) का शुभारंभ करने और आईटी की नई पहल एचएमआईएस में अग्रणी योगदान के लिए दक्षिण मध्य रेलवे के प्रयासों की सराहना की। एससीआर के महाप्रबंधक गजानन माल्या ने कहा कि एससीआर के लिए एचएमआईएस परियोजना के तहत रेलवे के कर्मचारियों और उनके लाभार्थियों के लाभ के लिए भारतीय रेलवे एक और आईटी एप्लिकेशन लॉन्च कर रहा है। एससीआर ने रेलवे में ई-ऑफिस, ई-ड्रॉइंग अप्रूवल सिस्टम, यूएमआईडीइत्यादि जैसी कई आईटी पहल का बीड़ा उठाया है। उन्होंने उम्मीिद जताई है कि यह दवा प्रबंधन को बेहतर बनाएगा और बेहतर संसाधन प्रबंधन करेगा। इस प्रणाली का कार्यान्वयन करने वाले रेलटेल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पुनीत चावला ने कहा कि एचएमआईएस के कार्यान्वयन से सभी हितधारकों को हेड क्वार्टर से संबद्ध अस्पतालों और सहायक केन्द्रों के एकीकरण का लाभ होगा। इस परियोजना में 20 से अधिक मॉड्यूल होने की संभावना है और इससे चिकित्सा बिरादरी और अस्पताल के लाभार्थियों को अत्यधिक लाभ होगा। 12Dec-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें