शनिवार, 26 दिसंबर 2020

राष्ट्रीय श्रम संस्थाsन को मिला नया प्रशासनिक ब्लॉक व सभागार

केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने किया उद्घाटन हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। श्रम मंत्रालय के एक प्रतिष्ठियत संस्थालन के रूप में कार्यरत वी.वी.गिरी राष्ट्री य श्रम संस्था्न के प्रशासनिक ब्लॉ क व सभागार का केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने उद्घाटन किया। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि वी.वी.गिरी राष्ट्री य श्रम संस्थानन सभी स्टेोकहोल्ड‍र्स के प्रशिक्षण में श्रम जगत से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं पर रिसर्च का महत्व्पूर्ण कार्य कर रहा है। इसके लिए नया भवन बनाया गया है, जिसमें तैयार हुए राष्ट्री य श्रम संस्थाीन के प्रशासनिक ब्लॉ क एवं सभागार के उद्घाटन करते हुए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि इस बदलते हुए परिवेश में संस्थानन अपने परिवेश में तकनीक एवं कार्य जगत के अनुसार परिवर्तन करें, ताकि किसी भी नीति निर्धारण के लिए यह संस्था न मंत्रालय को उचित सामयिक ज्ञान वर्द्धन तथा विभिन्न देशों में प्रचलित अंतर्राष्ट्री य नीतियों के बारे में मार्गदर्शक और गाइड की तरह कार्य कर सकें। उन्होंतने कहा कि यह संस्थाञन वर्षों से राष्ट्री य स्तर पर श्रम जगत से जुड़े मुद्दों पर ट्रेनिंग, रिसर्च, प्रकाशनों इत्याादि विभिन्न कार्यों निष्पातदित करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि जब कि पूरा विश्व वैश्विाक महामारी कोविड-19 से जूझ रहा है तो ऐसे में संस्थान ने चुनौतियों का सामना करते हुए अप्रैल एवं मई के महीने से ही कई ऑनलाइन ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाकर तकनीकी रूप से अनेक परिवर्तन किये हैं। उन्होंयने कहा कि सरकार समाज के सबसे अंतिम पंक्तिन में खड़े हुए श्रमिक के हितों को सुरक्षित करने के लिए संकल्पिीत है तथा इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। अटल बीमित व्य क्तिं कल्याेण योजना के माध्यम से कोरोना काल में ईएसआईसी में रजिस्टरर्ड जिन आईपी यानि बीमित व्य़क्तिसयों की नौकरियां छूट गयी हैं, उन्हेंद पिछले वेतन की 50 प्रतिशत धनराशि, बेरोजगारी भत्तेक के रूप में 3 महीने के लिए प्रदान करने की व्यतवस्था की गयी है। उन्होंंने कहा कि संस्था्न में पिछले 3-4 वर्षों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ-साथ इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की संख्यां में भी नपिरंतर वृद्धि हो रही है। यह भी खास बात है कि इस संस्था्न द्वारा सिविल सेवा के अधिकारियों, राज्योंन के श्रम सेवा के अधिकारियों और भारतीय नौ सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए भी विभिन्न स्त्रों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किये गए हैं। 19Dec-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें