गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

‘हर घर नल से जल’ में पश्चिम बंगाल को तकनीकी मदद

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के दल ने किया राज्य का दौरान पश्चिम बंगाल में कछुआ चाल से चल रहा है मिशन हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। केंद्र सरकार के देश में जारी ‘हर घर जल’ उपलब्ध कराने के जल जीवन मिशन के महत्वाकांक्षी अभियान का लक्ष्य 2024 तक हासिल करने की दिशा में पश्चिम बंगाल में इस मिशन के कार्यान्वयन की धीमी गति को देखते हुए राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के एक दल ने राज्य का दौरा किया। इस दौरान यह दल इस अभियान में आने वाली विभिन्न चुनौतियों और मुद्दों की पहचान करने व अच्छी प्रक्रियाओं की व्यवस्था करने के लिए तकनीकी मदद देने का कार्य करेगा। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय जल जीवन मिशन का यह दल पश्चिम बंगाल के विभिन्न भागों का दौरा कर जलापूर्ति योजना को क्रियान्वित करने के संबंध में क्षेत्र स्तर के अधिकारियों से बातचीत कर रही है और ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत के सदस्यों से भी चर्चा करके इस अभियान में तेजी लाने पर बल दिया जा रहा है। वहीं यह दल जिला जल एवं स्वच्छता मिशन अथवा जिला अधिकारी के साथ भी बैठक करेगा तथा उन्हें अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी देकर इस कार्यक्रम के तेजी से क्रियान्वयन में उनके दखल की अपेक्षा भी करेगा। इसके लिए दल ने बिना सड़क खुदाई के पाइप बिछाने का नया तरीका अपनाने की तकनीक भी जानकारी मुहैया कराएगा। हालांकि पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की योजना 2023-24 तक राज्य के प्रत्येक घर को नल से जल उपलब्ध कराने की है। केंद्र सरकार जल जीवन मिशन के अंतर्गत समयबद्ध ढंग से इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकर राज्य को खर्च के लिए प्रर्याप्त धन राशि मुहैया करा रहा है। मंत्रालय के अनुसार उत्तर पीरपुर योजना में 100 फीसदी एफएचटीसी का लक्ष्य है जिसके लिए 15वें वित्त आयोग से जारी धन के अंतर्गत वर्षा जल संग्रहण का दायरा बढ़ाकर निरंतर जल उपलब्धता का भी ध्यान भी रखा गया है। केंद्रीय दल ने राज्य के बालीचक में ग्राम पंचायत के साथ जल जीवन मिशन के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। ग्राम पंचायत वीएपी तैयार करने की प्रक्रिया में है और आशा है कि एफएचटीसी उपलब्ध कराने का कार्य जल्द शुरू होगा। खोसलपुर गांव में एफ़एचटीसी उपलब्ध कराने के लिए कार्य प्रगति पर है और आशा है कि इस महीने के दौरान इसका कार्य संपन्न हो जाएगा। गौरतलब है कि इस मिशन के कार्यान्वयन की राज्य में धीमी गति पर पहले ही केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत चिंता जाहिर कर चुके हैं। राज्य को जारी 1610.76 करोड़ रुपये मंत्रालय के अनुसार पश्चिम बंगाल को 2020-21 के लिए धन आवंटन बढ़ाकर 1610.76 करोड़ रुपये कर दिया गया। पहले से ही जारी 1146.58 करोड़ रुपये के अलावा केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला बाकी का पैसा 2760.76 करोड़ रुपये राज्य को जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है। अतः 2020-21 के लिए प्रत्येक घर को नल से जल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत पश्चिम बंगाल के पास कुल 5770 करोड रुपये उपलब्ध हैं। इसके अलावा जल जीवन मिशन के अंतर्गत योजना के क्रियान्वयन की प्रगति से जुड़े प्रोत्साहन पैकेज के अंतर्गत भी अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जा सकती है। 15वें वित्त आयोग के आधार पर पश्चिम बंगाल के पंचायती राज संस्थान को कुल 4,412 करोड रुपये प्राप्त हुए हैं जिसमें से 50 फिसदी अनिवार्य रूप से स्वच्छता एवं जलापूर्ति पर खर्च किया जाना है। 04Dec-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें