गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

किसानों के लिए चलता-फिरता कोल्ड स्टोर ‘किसान रेल’: पीएम मोदी

ारतीय रेलवे की 100वीं किसान रेल को दिखाई हरी झंडी हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान गत अगस्त में भारतीय रेल द्वारा किसानों के उत्पादों के परिवहन की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में किसान रेल की शुरूआत के बाद सोमवार को 100वीं किसान रेल की शुरूआत की गई। इस 100वीं किसान रेल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेल मंत्रालय के अनुसार सेामवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र के संगोला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह किसान पश्चिम बंगाल के शालीमार तक जाएगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय रेल की यह पहल देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में बहुत कारगर साबित होगी, जिससे कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और इस क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा। मोदी ने कहा कि ये किसान रेल किसानों के लिए चलता फिरता कोल्ड स्टोर का काम करेंगी यानि इस कदम से देश की कोल्ड सप्लाई चेन की ताकत को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरह से चलते-फिरते कोल्ड स्टोरेज में फल, सब्जी, दूध, मछली और जल्दी खराब होने वाली बाकी चीजें पूरी सुरक्षा के साथ पहुंच रही हैं। पहले यही सामान किसान को सड़क मार्ग के माध्यम से ट्रकों से भेजना पड़ता था, जिसमें कई समस्याएं हैं। इसमें समय बहुत लगता है, किराया ज्यादा लगता है। गांव में उगाने वाला हो या शहर में खाने वाला, दोनों के लिए यह महंगा पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश में भंडारण की क्षमताओं का अभाव किसानों के लिए बड़ी चुनौती रहा है, जिसके समाधान के लिए केंद्र सरकार ने कई ठोस कमद उठाए हैं। इन्हीं में किसानों के उत्पादों को सरल और सस्ता परिवहन मुहैया कराने के लिए किसान रेल चलाने का कदम भी है। किसानों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार मिलेगा उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणा के तहत भारतीय रेलवे ने इसी साल 7 अगस्त को किसान रेल की शुरुआत की थी। उसके बाद तेजी से इस दिशा में उठाए गये कदम में सोमवार केा 100वीं किसान रेल की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के किसानों की पहुंच को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक बढ़ा रही है, तो हम ये बात हवा में नहीं कहते हैं बल्कि ये जमीन पर हो रहा है। कुछ ही दिनों में ऐसी रेल की मांग इतनी बढ़ गई कि सप्ताह में तीन दिन ये रेल चलानी पड़ती है। इतने कम समय में इतनी किसान रेल चलाना आसान काम नहीं है, बल्कि साफ संदेश है कि देश का किसान क्या चाहता है। ये काम किसानों की सेवा के लिए हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में किसान रेल में सरकार 50 फीसदी छूट भी दे रही है, इसका लाभ भी किसानों को मिल रहा है। उन्होंने केहा कि पीएम कृषि संपदा योजना के तहत मेगा फूड पार्क्स, कोल्ड चेन इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर, ऐसे करीब साढ़े छह हजार प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर अभियान पैकेज के तहत माइक्रो फूड प्रोसेसिंग उद्योगों के लिए 10 हजार करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। ------------------- मोदी आज करेंगे ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर का उद्घाटन रेल मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मंगलवार को ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर के न्यू भाउपुर-न्यू खुर्जा सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। यह उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11 बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी प्रयागराज में ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर के ऑपरेशनल कंट्रोल सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहेंगे। रेलवे के अनुसार 351 किलोमीटर का न्यू भाउपुर-न्यू खुर्जा सेक्शन यूपी में स्थित है और 5,750 करोड़ रुपये की लागत से बना है। कानपुर देहात के पुखरायन इलाके की एल्युमिनियम इंडस्ट्री, औरैया जिले के डेयरी सेक्टर, इटावा के टेक्सटाइल और ब्लॉक प्रिंटिंग सेक्टर, फिरोजाबाद जिले की ग्लासवेयर इंडस्ट्री, बुलंदशहर के खुर्जा के पोटरी प्रोडक्ट, हाथरस जिले के हींग प्रोडक्शन और अलीगढ़ के ताले और हार्डवेयर इंडस्ट्री के लिए ये सेक्शन बहुत सारे मौके लाएगा। इस सेक्शन की वजह से कानपुर-दिल्ली रूट का ट्रैफिक भी कम होगा। वहीं यह सेक्शन भारतीय रेलवे को और तेजी से ट्रेनें चलाने में मदद करेगा। 29Dec-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें