शनिवार, 26 दिसंबर 2020

परीक्षार्थियों के लिए चलाई गई परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

अब कालका-शिमला रेलमार्ग पर हर रोज चलेंगी स्पेशल ट्रेन हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में आगामी दो दिन तक हो रही जेलवार्डन और फायरमैन तथा पुलिस विभाग की परीक्षाओं के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने शुक्रवार से अलग-अलग रेलमार्ग पर तीन जोड़ी विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ियां शुरू की हैं। इन ट्रेनों को चलाने का मकसद परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ताओं को परेशानी न हो सके। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार व शनिवार को इन परीक्षा विशेष रेलगाड़ियों में आज 18 दिसंबर शुक्रवार और 19 दिसंबर को बरेली-दिल्ली जं. स्पेशल रेलगाड़ी बरेली से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान करेगी, और अगले दिन तड़के 04.15 बजे दिल्ली जं. पहुँचेगी। वापसी दिशा में दिल्ली जं.-बरेली स्पेशल रेगलाड़ी 19 दिसंबर और 20 दिसंबर को दिल्ली जं. से सांय 06.50 बजे प्रस्थान करके मध्य रात्रि यानि अगले दिन की तारीख में 00.10 बजे बरेली पहुँचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी ग़ाज़ियाबाद, हापुड, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसी प्रकार हापुड-लखनऊ स्पेशल रेलगाड़ी 18 दिसंबर व 19 दिसंबर को हापुड से सांय 06.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 04.10 बजे लखनऊ पहुँचेगी। वापसी दिशा में लखनऊ-हापुड स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 19 दिसंबर व 20 दिसंबर को लखनऊ से सांय 07.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 03.30 बजे हापुड पहुँचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली छावनी, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ और आलमनगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसी प्रकार एक अन्य रेल सेवा के रूप में शुक्रवार को सहारनपुर से लखनऊ के लिए सहारनपुर-लखनऊ स्पेशल रेलगाड़ी सहारनपुर से सांय 06.30 बजे रवाना की गई है, जो शनिवार 19 को भी सहारनपुर से सांय 06.30 बजे प्रस्थान करेगी। दोनों दिन यह ट्रेन सहारपुर से चलकर अगले दिन तड़के 04.30 बजे लखनऊ पहुँचेगी। वापसी दिशा में लखनऊ-सहारनपुर स्पेशल रेलगाड़ी 19 दिसंबर व 20 दिसंबर को लखनऊ से सांय 06.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 04.50 बजे सहारनपुर पहुँचेगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में रूड़की, लक्सर जं., नज़ीबाबाद, नगीना, धामपुर, सिहोहारा, कांठ, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ और आलमनगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। --कालका-शिमला सेक्शन पर रेल सेवा बहाल-- उत्तर रेलवे के अनुसार रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे तत्काल प्रभाव से अग्रिम सूचना तक कालका और शिमला के बीच दैनिक विशेष रेलगाड़ी कालका-शिमला विशेष रेलगाड़ी कालका से अब सुबह 07.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 12.55 बजे शिमला पहुँचेगी। वापसी दिशा में शिमला-कालका स्पेशल सांय 03.50 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 09.15 बजे कालका पहुँचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बडोग रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी। 19Dec-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें