गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

पूर्वोत्तर राज्यों में बिछने लगा है सड़कों का जाल

केंद्र सरकार ने नगालैंड को दी 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात केंद्रीय मंत्री गडकरी ने राज्य के प्रमुख नेशनल हाइवे का किया उद्घाटन हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। देश के बुनियादी ढांचें का मजबूत करने की दिशा में केंद्र सरकार पूर्वोत्तर राज्यों में सड़क परियोजनाओं को तेजी से कार्यान्वित कर रही है। इसी दिशा में नागालैंड में एक प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन किया गया है, जबकि राज्य में 4127 करोड़ रुपये की लागत वाली 14 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई। वहीं केंद्र सरकार ने नागालैंड में पिछले छह साल में 1063.41 किमी लंबी सड़कों के निर्माण के लिए 55 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन,राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूर्वोत्तर के नगालैंड में 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास किया। गडकरी ने जिन 266 किलोमीटर लंबें हाइवे के लिए 4127 करोड़ रुपये की लागत वाली 14 परियोजनाओं की नींव रखी है, उनमें से 11 को एनएचआईडीसीएल और 3 परियोजनाओं को राज्य लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की सड़क शाखा के जरिए पूरा किया जाएगा। इनमें 26.25 किलोमीटर लंबे कोहिमा-माओ रोड भी शामिल है, जो एशियाई राजमार्ग (एएच-1)का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है जो म्यांमार से जुड़ रहा है, क्योंकि यह कोहिमा शहर से मणिपुर सीमा तक कनेक्टिविटी में बहुत सुधार करेगा। पिछले छह साल में मिली 55 परियोजनाओं को मंजूरी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नगालैंड में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास और उनके सुधार के लिए पिछले 6 सालों में 11,711 करोड़ रुपये की कुल लागत वाले कुल 1063.41 किलोमीटर लंबी सड़क के 55 कार्यों को मंजूरी दी गई है। इसमें दीमापुर सिटी (नगालैंड का सबसे बड़ा शहर) परियोजना के सुधार के हिस्से के रूप में लगभग 48 किलोमीटर की 3 सड़कें शामिल हैं जिन पर कुल 1,598 करोड़ रुपये खर्च होंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीआरएफ के तहत 2002 से अब तक कुल स्वीकृत राशि 1,334.3 करोड़ रुपये में से 487.14 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि नगालैंड के लिए जल्द ही 45 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य का बीओएस अनुपात आज 11.5 फीसदी है,जो बहुत अधिक है। इस मौके पर नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (डॉ.)वी के सिंह, सांसद, विधायक और केंद्र तथा राज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। नागालैंड में 76 फीसद नेशनल हाइवे का विस्तार वर्चुअल समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले छह साल के इस दौरान नगालैंड में 667 किलोमीटर लंबी सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क में जोड़ा गया, जिससे करीब 76 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। मसलन नागालैंड में वर्ष 2014 तक 880.68 किलोमीट राष्ट्रीय राजमार्ग था, जो अब बढ़कर 1,547 किमी हो गया है। उन्होंने कहा कि नगालैंड में कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिले राष्ट्रीय राजमार्गों के एक मजबूत नेटवर्क से जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि 39.90 किलोमीटर/1000 वर्ग किलोमीटर के राष्ट्रीय औसत के मुकाबले राज्य में एनएच नेटवर्क का घनत्व अब 93.30 किलोमीटर/1000 वर्ग किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि राज्य में जनसंख्या के हिसाब से एनएच नेटवर्क का घनत्व 77.73किलोमीटर/लाख जनसंख्या है जबकि राष्ट्रीय औसत 10.80किलोमीटर/लाख जनसंख्या है। उन्होंने कहा कि 7,955 करोड़ रुपये की लागत वाली 690 किलोमीटर लंबी सड़क का 16 नंबर वाला कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि 966.75 रुपये की कुल लागत वाले 105 किलोमीटर के अन्य सात कार्य अभी निविदा प्रक्रिया के चरण में हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि 2,127 करोड़ रुपये की लागत वाले 178 किलोमीटर लंबाई के 11 कार्यों को वर्ष 2020-21 के दौरान बढ़ी लागत के साथ मंजूरी दी जानी है। उन्होंने बताया कि 6,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले 524 किलोमीटर के पांच कार्य डीपीआर चरण में हैं। वहीं एनएचआईडीसीएल ने नगालैंड में कोहिमा-माओ सड़क के दोहरीकरण(2-लेन) का कार्य लिया है, और सिविल कार्य जल्द से जल्द शुरू होने की उममीद है। 05Dec-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें