गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

उत्तर रेलवे के अस्पतालों में भी शुरू हुई एचआईएमएस परियोजना

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद यादव ने किया उद्घाटन हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के अस्पतालों में प्रबंधन सूचना प्रणाली लागू करने की योजना के तहत दक्षिण मध्य रेलवे में लागू होने के बाद सोमवार को उत्तर रेलवे के केंद्रीय अस्पताल और उत्तर रेलवे के मंडलीय अस्पतालों में भी अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली परियोजना की शुरूआत कर दी गई है। इस एचआईएमएस प्रणाली का उदघाटन रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ वी.के. यादव ने किया। उत्तर रेलवे के नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय अस्पताल तथा उत्तर रेलवे के विभिन्न मंडल अस्पतालों को इस सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली से जोड़ने के लिए सोमवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने एचआईएमएस प्रणाली का उदघाटन किया। इस प्रणाली से रेलवे लाभार्थियों के लिए अस्पताल सुविधा को सरल बनाने में मदद मिलेगी। वहीं अस्पतालों में दस्तावेज़ों की प्रक्रिया को सरल बनाने और रोगियों को सुविधाजनक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उत्तर रेलवे के केन्द्रीय अस्पताल में स्थापित एचआईएमएस प्रणाली से स्वस्थ्य कर्मचारियों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं मिलेगी। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष यादव ने कहा कि इस प्रणाली से भारतीय रेलवे द्वारा तैयार स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में एक बड़ा बदलाव लाएगा। इस प्रणाली का उनई प्रणाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाएगी और पारदर्शी तरीके से संसाधनों के उपयोग में सहायता करेगी। अस्पतालों में मरीजों के प्रतीक्षा समय को कम-से-कम करेगा और हर समय डॉक्टरों की टीम को मेडिकल रिकॉर्ड उपलब्ध कराएगा। इस मौके पर आयोजित आभासी कार्यक्रम में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल, केन्द्रीय अस्पताल के चिकित्सा निदेशक एस.सी. खोरवाल, वरिष्ठ चिकित्सक एवं अनेक रेल अधिकारी भी जुड़ते हुए शामिल हुए। गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने अस्पताल प्रबंधन को एकल आर्किटेक्चर पर लाने के उद्देश्य से और संचालन को सहज बनाने के लिए अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली के कार्यन्वयन हेतु रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानि रेलटेल के साथ समझौता किया था। यह प्रणाली अस्पताल प्रशासन और रोगी स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए भारत भर में 125 स्वास्थ्य सुविधाओं और 650 पॉलीक्लिनिक्स के लिए एक एकीकृत क्लिनिकी सूचना प्रणाली उपलब्ध कराएगी। ---दस्तावेज रहित मिलेगी सुविधाएं एचआईएमएस प्रणाली की मुख्य विशेषताओं की जानकारी देते हुए महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि यूएमआईडी कार्ड वाला रोगी पंजीकरण डेस्क पर आएगा और उसे प्रस्तुत करेगा। कार्ड को कार्ड रीडर द्वारा स्कैन किया जायेगा। यदि रोगी के पास अपना कार्ड नहीं है, लेकिन उसके पास कार्ड नंबर या उसका पंजीकृत मोबाइल या उसका पीपीएफ या पीपीओ नंबर है, तो वह पंजीकरण डेस्क पर उसे बताएगा और उसका सारा विवरण उस नंबर को फीड करने पर स्वचालित रूप से प्राप्त हो जाएगा। वह अपनी बीमारी से संबंधित जानकारी देगा तत्पश्चात उसे संबंधित विभाग/डॉक्टर को भेजा जायेगा। फिर उसे एक टोकन नंबर मिलेगा जो उसे चिकित्सा संबंधित कक्ष में ले जाएगा और कतार में उसकी स्थिति के बारे में सूचित करेगा। इस प्रणाली में दिए गए बुकमार्क की मदद से, जोकि सामान्य बीमारियों के लिए एक संरचित प्रोफार्मा है, रोगी की पिछली बीमारियों से संबंधित विवरण की जानकारी सरल हां या ना रूप में प्राप्त कर दर्ज की जायेगी। ------------------------- रेलवे ने हरिद्वार कुंभ मेले के लिए कसी कमर हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। अगले साल जनवरी में आयोजित हरिद्वार कुंभ मेले के लिए जहां रेलवे अनेक ट्रेने चलाएगा, वहीं यात्रियों की सुविधाओं और उनकी सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए पुख्ता व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस व्यवस्था के लिए चार जेए ग्रेड स्तर के अधिकारियों वाली एक आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया गया है, जो साप्ताहिक आधार पर इंतजामों की समीक्षा करेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया क उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित प्रधान कार्यालय, बडौदा हाउस में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उत्तर रेलवे के विभागाध्‍यक्षों के साथ हरिद्वार कुम्भ मेला के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया। इस दौरान महाप्रबंधक गंगल ने कहा कि उत्तर रेलवे के लिए यात्रियों की संरक्षा सर्वोपरि है, जिसके लिए रेलवे की यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के लिए व्यवस्थाएं पुख्ता होना जरुरी है। उन्होंने जनवरी 2021 से हरिद्वार में आयोजित होने जा रहे कुम्भ मेला व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए इस दिशा में चार जेए ग्रेड स्तर के अधिकारियों वाली एक आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया, जो साप्ताहिक आधार यात्रियों के लिए की जाने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगी। ---बीडीयू के कामकाज का जायजा: इस समीक्षा बैठक के दौरान बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिटों के माध्यम से प्राप्त होने वाले नए माल पर चर्चा की गयी। सभी संबंधित विभागों से उनके ब्लू प्रिंट के साथ तैयार रहने का कहा गया। विशेष रेलगाडियां चलाना, कर्मचारियों की तैनाती, यात्रियों की सुरक्षा और साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर बैठक में विचार विमर्श किया गया। गंगल ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनज़र कुम्भ मेले के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए। आउटरीच के माध्यम से मालभाड़ा के व्यापार को बढाने और कम्पनियों के साथ सम्पर्कों के बढाने के भविष्य में भी प्रयास किए जायेंगे। महाप्रबंधक ने बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिटों के काम काज का जायजा लेते हुए कहा कि बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिटों को ग्राहकों के बीच भरोसे, सहयोग और आत्मविश्वास का माहौल बनाना चाहिए। उन्होंने रेलवे द्वारा दी जा रही रियायतों और उपायों को ग्राहकों तक पहुँचाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर गुजरते माह के साथ खाद्यान्न और अन्य मदों के लदान में वृद्धि हुई है। उन्होंने विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों को समयपालनबद्धता 95 प्रतिशत तक बनाए रखने और मालभाड़ा लदान की गति को और बढाने के लिए नए उपाय तलाशने पर बल दिया। 29Dec-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें