गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

नए संसद भवन में संयुक्त सत्र के दौरान बैठ सकेंगे 1224 सांसद

दस 10 दिसंबर को पीएम मोदी भूमिपूजन के साथ करेंगे शिलान्यास हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। देश नए संसद भवन का निर्माण कार्य 10 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भूमि पूजन के साथ शिलान्यास के बाद शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने संसद का सत्र नए भवन में ही शुरू होगा। इस नए संसद भवन का निर्माण भविष्य की क्षमताओं को पूरा करने की दृष्टि से किया जा रहा है। मसलन संयुक्त सत्र की बैठक में एक साथ 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था होगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए इस बात की पुष्टि की है कि नए संसद भवन का शिलान्यास 10 दिसंबर को दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भूमिपूजन के साथ किया जाएगा और 11 दिसंबर से नए भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बिरला ने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर नए संसद भवन में दोनों सदनों का सत्र शुरू किया जाएगा। इसी लक्ष्य को लेकर नए भवन के निर्माण के लिए तैयारियां शुरू की गई हैं। ओम बिरला ने नए संसद भवन की विशेषताओं के बारे में कहा कि जहां लोकसभा कक्ष का निर्माण करी 888 सीटों की क्षमता का होगा, वहीं राज्यसभा मे सदस्यों के लिए 326 से अधिक सीटों की व्यवस्था के साथ निर्माण कार्य किया जा रहा है। जबकि संयुक्त सत्र के दौरान लोकसभा में 1224 सांसद बैठ सकेंगे। लोकसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार इस नए संसद भवन में सांसदों के लिए अलग-अलग कार्यालय होंगे। सभी कार्यालय आधुनिक डिजिटल इंटरफेस से लैस होंगे और यहां अधिकतर ऑफिस पेपरलेस होंगे। नए संसद भवन की निर्माण योजना का पूरा काम तीन चरणों में किया जाएगा। नए सचिवालय में दस भवन बनाए जाएंगे, ताकि सभी केंद्रीय मंत्रालयों को एक ही स्थान पर बनाया जा सके। करीब करीब 65 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में हो रहे नए संसद भवन के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य अक्टूबर 2022 है, जिसमें 16921 वर्ग मीटर का इलाका अंडरग्राउंड भी होगा। इस तरह से बिल्डिंग में भूमिगत को मिलाकर ग्राउंड फ्लोर और दो और मंजिलें भी होंगी। नई इमारत में एक भव्य संविधान कक्ष होगा, जिसमें भारत की लोकतांत्रिक धरोहर को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें सांसदों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समितियों के कक्ष, खान-पान क्षेत्र और विस्तृत वाहन पार्किंग स्थल होगा। करीब 971 करोड़ रुपये की लागत से इस नए भवन के निर्माण का कार्य टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को सौंपा गया है। ओम बिरला ने दस दिसंबर को नए संसद भवन के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके आवास पर पहुंचकर स्वयं नियमंत्रण पत्र सौंपा है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। 06Dec-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें