बुधवार, 2 दिसंबर 2020

हरियाणा व यूपी सरकार भी कराए एनसीआर के निजी अस्पतालों का सर्वे: केंद्र

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किया कोरोना संक्रमण से निपटने की दिशा में आग्रह हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने कमान संभाल रखी है, जिसके तहत दिल्ली सरकार संक्रमण को रोकने के लिए सक्रिय है। इसी बीच गृह मंत्रालय ने यूपी व हरियाणा सरकार से दिल्ली की तर्ज पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दायरे वाले जिलों के निजी अस्पतालों में सर्वे कराने का आग्रह किया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानि दिल्ली के दायरे में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई जिले शामिल हैं। दिल्ली में फिर से रफ्तार पकड़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में जिस प्रकार से दिल्ली महानगर में कई दिशानिर्देशों के तहत गृह मंत्रालय की निगरानी में कोरोना दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराने का प्रयास किया जा रहा है और सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों का सर्वे कराने का काम चल रहा है। इसी प्रकार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के तहत आने वाले जिलों में राजधानी दिल्ली की तर्ज पर ही निजी अस्पतालों में सर्वे कराने का आग्रह किया है। कि दिल्ली और हरियाणा व यूपी के एनसीआर क्षेत्र में हर दिन लाखों लोगों का आवागमन होता है, इसलिए दिल्ली में बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली की तर्ज पर ऐसे दिशानिर्देशों का एनसीआर के दायर में आने वाले क्षेत्रों में भी पालन कराना आवश्यक हो जाता है। दिल्ली में केंद्र की सख्त निगरानी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने के बाद गत 15 नवंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की थी और पहले दौर की तरह ही फिर से दिल्ली में कोरोना की बढ़ती गति को रोकने के लिए दिल्ली सरकार के साथ मिलकर गृह मंत्रालय और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कमान संभाली है। इस समीक्षा बैठक में लिये गये निर्णयों और दिशानिर्देशों के अनुसार दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के इलाज की सुविधाओं का आकलन कराया है, जिसमें निजी अस्पतालों का दौरा करने के बाद सर्वे टीमों ने अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य महानिदेशालय को सौंप दी है। यही नहीं गृहमंत्री के निर्देश के बाद पिछले चार दिनों में दिल्ली के अस्पतालों में 150 से ज्यादा आईसीयू बेड बढ़ाएं गए हैं। वहीं केंद्रीय पुलिस बलों के अस्पतालों से दिल्ली पहुंचे 75 चिकित्सकों और ढाई सौ से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों ने छतरपुर स्थित कोविड अस्पताल और शकूर बस्ती में बनाए गए रेलवे कोच अस्पताल में अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। 21Nov-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें