बुधवार, 2 दिसंबर 2020

30 नवंबर से चलेगीं कुछ और विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ियां

बरेली व भुज के बीच दो विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। कोरोना महामारी संकट के बावजूद भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए लगातार विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है, जिसके तहत उत्तर रेलवे ने आधा दर्जन जोड़ी और विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है, जिन्हें 30 नवंबर से चलाया जाएगा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे के निर्णय के अनुसार बरेली-भुज एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी 30 नवंबर से 30 दिसंबर तक सप्ताह में चार दिन बरेली से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.30 बजे भुज पहुँचेगी। वापसी दिशा में भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी दो दिसंबर से एक जनवरी 2021 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भुज से सांय 05.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.35 बजे बरेली पहुँचेगी। रेलवे के अनुसार बरेली और भुज के बीच दूसरी स्पेशल रेलगाडी सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी, जिसके तहत बरेली-भुज एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक बरेली से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.05 बजे भुज पहुँचेगी। वापसी दिशा में भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और बृहस्पतिवार को भुज से दोपहर 02.05 जे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.35 बजे बरेली पहुँचेगी। ये विशेष रेलगाड़ी मार्ग में मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुड पिलखुआ, ग़ाज़ियाबाद, दिल्लीन ज., दिल्ली सराय रौहिल्ला, दिल्ली छावनी, पालम, गुडगांव, गढ़ी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाड़ी जं0, खैरथल, अलवर, मालखेड़ा, राजगढ़, बांदीकुई जं., दौसा, गेटोर जगतपुरा, गाँधीनगर जयपुर, जयपुर जं., फुलेरा जं., नरेना, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, मारवाड जं., फालना, आबुरोड, पालनपुर ज., दीशा, भिलड़ी, दीओदर, राधानपुर, सांतलपुर, समाखियाली, भचाउ, गांधीधाम, आदीपुर और अंजार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। जम्मू व वाराणसी के बीच रोज चलेगी विशेष रेलगाड़ी उत्तर रेलवे के अनुसार इन विशेष रेलगाडियों के परिचालन में जम्मूतवी–वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दो दिसंबर से एक जनवरी 2021 तक जम्मूतवी से दोपहर 02.00 बजे प्रस्थािन करके अगले दिन दोपहर 12.30 बजे वाराणसी पहुँचेगी। वापसी दिशा में वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक तक वाराणसी से दोपहर 12.40 बजे प्रस्थारन करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.05 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी। यह रेलगाड़ी मार्ग में कठुआ, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, लखनऊ निहालगढ़, सुलतानपुर और जौनपुर सिटी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसी प्रकार एक अन्य दैनिक विशेष रेलगाड़ी के रूप में जम्मूतवी-अजमेर एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक जम्मूतवी से सांय 06.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.20 बजे अजमेर पहुँचेगी। वापसी दिशा में अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल दो दिसंबर से एक जनवरी 2021 तक अजमेर से दोपहर 02.05 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.15 बजे जम्मू पहुँचेगी। यह रेलगाड़ी मार्ग में किशनगढ, फुलेरा, जयपुर जं., गाँधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी जं0, गढ़ी हरसरू, गुंडगांव, दिल्ली छावनी, दिल्ली जं0, करनाल, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी और कठुआ रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। दिल्ली से देहरादून दैनिक रेल सेवा रेलवे के अनुसार दिल्ली जं.-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक दिल्ली से रात्रि 10.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.25 बजे देहरादून पहुँचेगी। वापसी दिशा में देहरादून-दिल्ली जं. एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दो दिसंबर से एक जनवरी2021 तक देहरादून से रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सवेरे 07.25 बजे दिल्ली जं. पहुँचेगी। यह एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में दिल्ली शाहदरा, गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड, गढमुक्तेशर, गजरौला, मंडी धनौरा, चांद सियाऊ, हलदौर, बिजनौर, मुजम्मपुर नारायण, नजीबाबाद, लक्सर, ज्वालापुर, हरिद्वार, रायवाला और डोइवाला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। लखनऊ-चंडीगढ के बीच चलेगी स्पेशल रेलगाड़ी इसी प्रकार लखनऊ-चंडीगढ़ स्पेशल रेलगाड़ी एक दिसंबर से 30 दिसंबर तक लखनऊ से रात्रि 10.25 बजे प्रस्थादन करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.05 बजे चंडीगढ़ पहुँचेगी। वापसी दिशा में चंडीगढ़-लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दो दिसंबर से एक जनवरी 2021 तक चंडीगढ से रात्रि 09.05 बजे प्रस्थाेन करके अगले दिन सुबह 08.30 बजे लखनऊ पहुँचेगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में अम्बाला छावनी, जगाधरी कारखाना, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, रूड़की, लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और हरदोई स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसके अलावा एक दिसंबर से 30 दिसंबर तक हज़रत निजामुद्दीन-मानिकपुर सुपर फास्ट स्पेशल दैनिक हज़रत निजामुद्दीन से रात्रि 08.10 बजे प्रस्थाेन करके अगले दिन सुबह 08.30 बजे मानिकपुर जं. पहुँचेगी। वापसी दिशा में मानिकपुर-हज़रत निजामुद्दीन स्पेशल दैनिक रेलगाड़ी 2 दिसंबर से 01 जनवरी 2021 तक मानिकपुर से सांय 05.25 बजे प्रस्थारन करके अगले दिन सुबह 05.25 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी।यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में मथुरा जं., आगरा छावनी, झाँसी जं0, मऊ रानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड, महोबा, बांदा, अत्तरा और चित्रकुट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 28Nov-2020

1 टिप्पणी: