गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

किसान आंदोलन के कारण हर दिन रद्द करनी पड़ रही हैं ट्रेनें

कई ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही स्थगित करने का निर्णय हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। रेलवे को कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के कारण हर दिन ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है, जिसमें कई ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त करने के अलावा कई ट्रेनों के मार्ग बदलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने शुक्रवार को जानकारी दी कि पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन के कारण खासकर पंजाब के रास्ते चलने वाली ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है। पिछले दिनों रद्द की गई ट्रेनों के निरस्तीकरण में विस्तार किया गया है। रेलवे के अनुसार पंजाब में किसान आंदोलन के मद्देनजर पहले अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन को फिर से दोनों दिशाओं में 5 व 6 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है। इसी प्रकार चार दिसंबर की तरह ही पांच दिसंबर को भी अमृतसर जाने वाली नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ही समाप्त करने का निर्णय लिया गया और वापसी दिशा में जाने के बजाए अमृतसर-नांदेड एक्सप्रेस को 7 दिसंबर को नई दिल्ली से अमृतसर तक चलाने के निर्णय को विस्तारित किया गया है। इस आंदोलन की वजह से बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस को शनिवार को भी चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन तक चलाया जाएगा, जिसे आंशिक रूप से यह गाडी 7 दिसंबर को चंडीगढ़ व अमृतसर के बीच चलाई जाएगी। जबकि अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन और कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन चार दिसंबर को अंबाला रेलवे स्टेशन पर स्थगित कर दी जाएगी, इन दोनों ट्रेनों को आंशिक रूप से 6 दिसंबर को अंबाला और अमृतसर के बीच चलाया जाएगा। कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस को पांच दिसंबर को भी अंबाला में स्थगित करने का निर्णय लिया गया, जिसे सात दिसंबर को अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस विशेष ट्रेन आंशिक रूप से अंबाला व अमृतसर के बीच चलाने के निर्णय को भी वापस ले लिया गया है। इस श्रेणी में नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन को पांच दिसंबर को नई दिल्ली में स्थगित कर दी जाएगी, जबकि वापसी दिशा सात दिसंबर को इसकी या अृमतसर-नागपुर अमृतसर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन नई दिल्ली व अमृतसर के बीच रद्द रहेगी। जबकि किसान आंदोलन के कारण ही अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस स्पेशल और जयनगर-अमृतसर विशेष ट्रेन दोनों दिशा में वाया अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते चलाने का निर्णय बरकरार रहेगा। डबल डेकर ट्रेन भी रद्द उत्तर रेलवे के अनुसार जयपुर-दिल्ली छावनी-जयपुर डबल डेकर 08 दिसंबर से रद्द करने का फैसला लिया गया है। इसी प्रकार उधाना-छपरा साप्ताहिक स्पेशल 06 दिसंबर से और छपरा-उधाना साप्ताहिक स्पेशल 08 दिसंबर से रद्द रहेगी। रेलगाड़ी के नम्बर में परिवर्तन रेलवे ने जानकारी दी है कि रेलगाड़ी संख्या 01093/01094 मुम्बई सीएसटी-वाराणसी-मुम्बई सीएसटी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी का नम्बर पांच दिसंसर से परिवर्तित किया जा रहा है और यह नया नंबर 02193/02194 हो जायेगा। 05Dec-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें