शनिवार, 19 दिसंबर 2020

रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारियों में जुटा भारतीय रेलवे

परीक्षार्थी के सामने बड़ी परेशानी, 15 दिसंबर की परीक्षा के लिए डाउनलोड नहीं हो रहे प्रवेश पत्र हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के देश में 21 रेलवे भर्ती बोर्डों (आरआरबी) के माध्यम से तीन चरणों में मेगा भर्ती अभियान के तहत 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होने वाली परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियां जोरो से शुरू कर दी हैं, लेकिन परीक्षार्थियों को ई-कॉल पत्र यानि प्रवेश पत्र रेलवे भर्ती बोर्डों की आधिकारिक वेबसाइटों से डाउनलोड करने को कहा गया है, लेकिन ज्यादातर परीक्षार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड न होने के कारण परेशानी में आ गये हैं। रेलवे के अनुसार तीन चरणों में अलग-अलग पदों के लिए हो रही रेल भर्ती परीक्षा में करीब 1.4 लाख रिक्त पदों के लिए इस भर्ती अभियान में 2.44 करोड़ से अधिक उम्मीदवार देश के विभिन्न शहरों में आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे। रेलवे के अनुसार पृथक और मंत्रिस्तरीय श्रेणियों के लिए परीक्षा का पहला चरण 15 दिसंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक चलेगा। इसके बाद एनटीपीसी श्रेणियों की परीक्षा 28 दिसम्बर से शुरू होकर संभवतः मार्च 2021 तक चलेगी। जबकि श्रेणी-1 के लिए तीसरी भर्ती परीक्षा संभवतः अप्रैल, 2020 से जून 2021 के अंत तक आयोजित की जायेगी। फिलहाल 15 दिसंबर 2020 से शुरू होने वाले पृथक और मंत्रिस्तरीय श्रेणी के लिए उम्मीदवारों को ईमेल और एसएमएस के माध्यम से व्यक्तिगत तौर पर और रेलवे भर्ती बोर्डो की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध कराए गए लिंक के जरिए परीक्षा केंद्र का शहर, तिथि और परीक्षा की पाली के बारे में सूचित किया जा रहा है और ई-कॉल पत्र यानि प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए लिंक को सभी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले 11 दिसंबर से लाइव किया जाएगा। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर परीक्षा आयोजित करने के लिए व्यापक तैयारी की है। इसके लिए जारी की एसओपी का पालन के तहत सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क व सैनिटाइज़र का अनिवार्य उपयोग, पालियों की संख्या में कटौती करके प्रतिदिन केवल दो पालियों में परीक्षा आयोजित करना आदि सुनिश्चित किया गया है। रेलवे के अनुसार कोविड-19 के दौरान सीबीटी में शामिल उम्मीदवारों और अन्य कार्मिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए, सभी प्रासंगिक प्रोटोकॉल/दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। कोविड-19 के संबंध में केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए नवीनतम निर्देशों, दिशानिर्देशों और आदेशों का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाएगा। 13Dec-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें