बुधवार, 30 दिसंबर 2020

रेलवे के ऑनलाइन टिकट की बुकिंग आसान होगी

आईआरसीटीसी ई-टिकटिंग वेबसाइट में उन्नत फीचर और सरल डिजाइन पर काम शुरू: गोयल हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ई-टिकटिंग प्रणाली को यात्रियों के लिए आसान बनाने पर बल देते हुए कहा कि रेलवे उन्नत फीचर और सरल डिजाइन के साथ अपनी ई-टिकटिंग वेबसाइट को उपभोक्ताओं के अनुकूल और सुगम बनाने के लिए काम कर रहा है। रेल मंत्रालय के अुनसार आईआरसीटीसी ई-टिकटिंग वेबसाइट में यात्रियों द्वारा बुकिंग में आसानी के लिए सभी फीचर उपलब्ध कराने के लिए किये जा रहे कार्य के उन्नयन की समीक्षा करने के बाद रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इच्छा जाहिर की है कि ई-टिकटिंग वेबसाइट में यात्रियों के लिए उनकी रेल यात्रा से संबंधित समग्र सुविधा उपलब्ध रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी टिकटिंग वेबसाइट भारतीय रेलवे द्वारा संचालित रेलगाड़ियों में ऑनलाइन यात्री आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराती है। 2014 से टिकटों की बुकिंग के साथ-साथ यात्रा की सुविधाओं में सार्वजनिक अनुभव में सुधार लाने पर जोर दिया जा रहा है। गोयल ने महसूस किया कि आईआरसीटीसी वेबसाइट भारतीय रेल से यात्रा करने वाले नागरिकों का पहला संपर्क बिंदु बना हुआ है और यह अनुभव अनुकूल और सुविधाजनक होना चाहिए। नए डिजिटल इंडिया के तहत अधिक से अधिक लोग अब आरक्षण काउंटरों पर जाने के बजाय ऑनलाइन टिकट बुक करने की ओर बढ़ रहे हैं और इसलिए आईआरसीटीसी वेबसाइट को वास्तव में खुद का लगातार उन्नयन करने के प्रयासों को दोगुना करने की आवश्यकता है। गोयल को समीक्षा के दौरान आरबी, क्रिस (सीआरआईएस) और आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वेबसाइट के कामकाज में और सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। ---रेलवे ने कई ट्रेनों के बदले मार्ग उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर सेक्शन पर नॉन-इंटरलॉकिंग के कार्य के कारण आधा दर्जन रेलगाड़ियों को मार्ग परिवर्तन करके चलाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के तहत वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा विशेष रेलगाड़ी को शुक्रवार से दो जनवरी तक और जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा विशेष रेलगाड़ी को एक जनवरी तक वाया प्रतापगढ़ चलाया जाएगा। इसी प्रकार वाया प्रतापगढ़ चलने वाली ट्रेनों में राजगिर-नई दिल्ली क्लोन हमसफर विशेष ट्रेन का संचालन भी दो जनवरी तक इसी प्रकार रहेगा। इस कार्य के कारण चंडीगढ़-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस विशेष ट्रेन और राजगिर-नई दिल्ली श्रमजीवी विशेष ट्रेन को भी वाया प्रतापगढ़ चलाया जा रहा है। इन ट्रेनों के अलावा हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन को दोनों दिशाओं में वाया फैजाबाद चलाने का निर्णय लिया गया है। 26Dec-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें