गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

वाराणसी छावनी रेलवे स्टेशन का बदलेगा चेहरा

आधुनिकीकरण के काम का महाप्रबंधक गंगल ने किया निरीक्षण हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में वाराणसी छावनी रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय और उच्च आधुनिकतम सुविधाओं से लैस करने का काम तेजी के साथ चल रहा है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने इस रेलवे स्टेशन स्टेशन पर उच्च स्तरीय आधुनिकतम एवं नवीनतम यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में किये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने अपने लखनऊ मंडल के दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को वाराणसी छावनी रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया, जिसे उच्च आधुनिकरण एवं नवीनतम यात्री सुविधाओं के लिए कार्य किया जा रहा है। गंगल ने वाराणसी छावनी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए स्टेशन एवं सम्पूर्ण परिसर में प्रगतिशील विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए समस्त कार्यों की समीक्षा की तथा समस्त कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश पारित किये। वाराणसी के आध्यात्मिक महत्व एवं जन आस्था के मद्देनजर महाप्रबंधक गंगल ने उच्च स्तरीय आधुनिकतम एवं नवीनतम यात्री सुविधाओं की अनिवार्य उपलब्धता पर विशेष बल देते हुए स्टेशन पर स्थित समस्त कार्यालयों की कार्यप्रणाली, अभिलेख, स्टेशन की स्वच्छता, सौन्दर्यीकरण तथा परिसर की व्यवस्थाओं को भली-भांति परखते हुए उनके उन्नयन एवं अपेक्षित सुधार की दिशा में अनेक सुझाव एवं निर्देश पारित किये। वहीं उन्होंने कोविड-19 हेतु भारत सरकार द्वारा पारित समस्त दिशा-निर्देशों को पूर्णतया पालन करने तथा यात्रियों को भी इसके बारे में जागरूक करने पर बल दिया। इस दौरान महाप्रबंधक ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, मंत्री स्टाम्प एवं कोर्ट फीस रजिस्ट्रेशन, उत्तर प्रदेश शासन एवं डी.एम. वाराणसी से भेंट करके उनसे रेल संबंधी अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर रेल सहायकों(कुलियों) ने भी महाप्रबंधक गंगल से मुलाकात करके अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिनका महाप्रबंधक ने यथाशीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर गंगल के साथ लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी सहित मुख्यालय तथा मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। 09Dec-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें