बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

मिशन मोड पर माल ढुलाई करके आय बढ़ाने में जुटा रेलवे

अक्टूबर के पहले सप्ताह में की रिकार्ड कमाई हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने कोरोना काल में यात्री रेल सेवाओं के निरस्त होने के बाद प्रभावित हुई आय अर्जित करने के लिए माल ढुलाई को मिशन मोड़ पर शुरू किया, जिसके सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं। पिछले महीनों की तरह ही मौजूदा अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में रेलवे ने रिकार्ड आय अर्जित कर ली है। रेल मंत्रालय के अनुसार कोरोना संकट के दौरान रेलवे की आमदनी का माल ढुलाई ही एक मात्र साधन रह गया था, जिसे रेलवे ने मिशन मोड़ पर शुरू करते हुए कई नए प्रयोगात्मक कदम उठाए। ऐसे कदमों से रेलवे की लगातार आय बढ़ती नजर आ रही है। मसलन पिछले छह माह के दौरान माल लदान और ढुलाई को उच्च प्राथमिकता के साथ लगतार विस्तार देने के कारण ही लगातार नये कीर्तिमान बन रहे हैं। मंत्रालय के अनुसार मौजूदा अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में रेलवे की आय और लदान के मामले में माल ढुलाई के आंकड़े पिछले वर्ष की तुलना में प्रभावशाली और उच्च विकास दर पर दर्ज किये गये। इस आंकड़े के मुताबिक मिशन मोड पर भारतीय रेलवे का माल लदान आठ अक्टूबर तक पिछले साल अक्टूबर के पहले सप्ताह की इसी अवधि की तुलना में एक रिकार्ड के रूप में दर्ज किया गया। मौजूदा अक्टूबर की आठ तारीख भारतीय रेलवे ने 26.14 मिलियन टन माल का लदान किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान किये गये 22.1 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है। इस माल लदान व ढुलाई से भारतीय रेलवे ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में 2477.07 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पिछले वर्ष की अक्टूबर के पहले सप्ताह में हुई 2226.36 करोड़ रुपये की आय की तुलना में 250.71 करोड़ रुपये अधिक है। रेल मंत्रालय के अनुसार इस पहले सप्ताह में भारतीय रेलवे द्वारा किये गये 26.14 मिलियन टन माल लदान में 11.47 मिलियन टन कोयला, 3.44 मिलियन टन लौह अयस्क, 1.28 मिलियन टन खाद्यान्न, 1.5 मिलियन टन उर्वरक और 1.56 मिलियन टन सीमेंट शामिल है। मंत्रालय के अनुसार रेलवे माल ढुलाई को अधिक आकर्षक बनाने के लिए भारतीय रेलवे में कई रियायतें/छूट भी दे रहा है और माल ढुलाई में सुधार को संस्थागत करने का कदम उठाया गया। -------------------------- मुरादाबाद मंडल को 20 लाख की आय उत्तर एवं उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि उत्तर रेलवे अपनी व्यावसायिक विकास इकाई (बीडीयू) के माध्यम से माल ढुलाई के कारोबार को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। बिजनेस डेवलपमैंट यूनिटों के गठन के अब सकारात्मक नतीजे आने लगे हैं। मुरादाबाद मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के निरंतर प्रयासों और कंपनियों के साथ बेहतर सम्पर्क के परिणामस्वरूप मुरादाबाद मंडल को एक नए माल यातायात टू व्हीलर के लदान की प्राप्ति हुई। मुरादाबाद मंडल द्वारा 1360 टू व्हीलर का लदान कर एक रैक ज्वाला पुर उत्तराखंड से दोड़बल्लापुर कर्नाटक भेजा गया। टू व्हीलर के लदान से मुरादाबाद मंडल को रूपए 20 लाख की आय अर्जित हुई। चौधरी ने आगे बताया कि छोटे एवं मंझोले व्यापारियों की रेल परिवहन आवश्यकताओं के लिए हर संभव सहायता की जायेगी ।उत्‍तर रेलवे भविष्य में भी कंपनियों के साथ संपर्क बनाए रखकर अपने माल व्यापार को बढ़ाने के प्रयासों को जारी रखेगा। 11Oct-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें