रविवार, 18 अक्तूबर 2020

20 अक्टूबर से चलेगा त्यौहारी विशेष रेलों का रेला

भारतीय रेलवे ने दी 392 त्यौहार विशेष ट्रेनें चलाने की मंजूरी हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने आगामी दुर्गापूजा, दीवाली और छठपूजा त्यौहारों से पहले यात्रियों की सुविधाओं के लिए बड़ी घोषणा की है, जिसमें रेलवे ने 20 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच 196 जोड़ी यानी 392 ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे बोर्ड ने इस त्यौहारी सीजन में यात्रियों को अपने गृह स्थल आने जाने के लिए परिवहन सुविधा देने के मकसद से इस कोरोना संकट काल की चुनौतियों के बीच त्यौहार विशेष ट्रेने चलाने के फैसले पर मुहर लगाई है। यह ट्रेनें देश के एक कोने से दूसरे कोने तक का सफर तय करेंगी। 392 फैस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने के इस फैसले के तहत सबसे ज्यादा 65 जोड़ी ट्रेने साप्ताहिक होंगी, जबकि 38 जोड़ी ऐसी ट्रेने शामिल हैं जो प्रत्येक दिन चलाई जाएगी। सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेनों की संख्या 29 जोड़ी हैं। इसके अलावा सप्ताह में तीन व चार दिन चलने वाली ट्रेनों के साथ दो जोड़ी ट्रेने सप्ताह में पांच दिन चलाने के लिए भी हरी झंडी दी गई है। रेल मंत्रालय के अनुसार इन ट्रेनों की सूची जोनल रेलवे के अनुसार जारी की गई है, जिसके लिए जोनल रेलवे पहले से ही इन ट्रेनों की समय सारिणी अधिसूचित करेगा। वहीं इन विशेष ट्रेनों का किराया फिलहाल चल रही विशेष ट्रेनों के बराबर लागू किया जाएगा। भारतीय रेलवे के जोनल डिपार्टमेंट अधिक से अधिक 3र्ड एसी वाले कोचों के साथ ट्रेन चलाने पर फैसला लेंगे। कोरोना काल में जिन नियम शर्तों के साथ ट्रेने चल रही है वह सब इन ट्रेनों में भी लागू रहेगा। इनमें ज्यादातर ट्रेने सुपरफास्ट ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी। नियमों में बदलाव का मिलेगा फायदा भारतीय रेलवे ने पिछले सप्ताह ही शनिवार से अपने कुछ नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। रेल यात्री अब ट्रेन छूटने के 5 मिनट पहले तक यात्री टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं अब ट्रेनों में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट ट्रेन स्टेशन से छूटने से आधे घंटे पहले जारी होगा। मसलन इन रेलवे के जारी दिशानिर्देशों के अनुसार यात्रियों को नियमों का पालन करना होगा। हालांकि रेलवे के आरक्षण नियमों में हुए बदलाव का फायदा यात्रियों को मिलेगा। यानि कोई भी यात्री खाली बर्थ पर आरक्षण करा सकते हैं और टिकट भी वापस करा सकते हैं। मसलनन जिस स्टेशन पर करंट बुकिंग काउंटर है, यात्री वहां से टिकट खरीद सकते हैं। रेलवे की इस सुविधा से ऐसे लोगों को विशेष मदद मिलेगी, जिन्‍हें किसी विशेष आपात स्थितियों में ट्रेन से यात्रा करना पड़ती है। भोपाल-हबीबगंज के लिए 17 से चलेगी शताब्दी एक्सप्रेस हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। भारतीय रेल कोरोना संकट के बीच अपनी यात्री रेल सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से बहाल करने में जुटा हुआ है। एक दिन पहले 40 विशेष ट्रेनें शुरू करने के बाद दो और शताब्दी विशेष रेलगाड़ी चलाने का ऐलान किया गया है। इनमें 17 अक्टूबर से नई दिल्ली से हबीबगंज और 20 अक्टूबर से नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल के बीच इन दो शताब्दी विशेष एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाया जाएगा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने मंगलवार को भारतीय रेलवे द्वारा मंजूरी के बाद यह जानकारी देते हुए बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 17 अक्टूबर से 02001/02002 नई दिल्ली-हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस विशेष रेलगाड़ी को शुरू किया जाएगा। यह शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से प्रात: 05.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 02.25 बजे हबीबगंज पहुँचेगी। वापसी दिशा में हबीबगंज से दोपहर बाद 03.00 बजे प्रस्थान करने के बाद उसी दिन रात्रि 11.55 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। दोनों दिशाओं में यह रेलगाड़ी रास्ते में मथुरा जं., आगरा छावनी, मुरैना, ग्वालियर, झाँसी, ललितपुर और भोपाल स्टेशनों पर ठहरेगी। नई दिल्ली-कानपुर सेन्ट्रल शताब्दी एक्सप्रेस विशेष रेलवे के अनुसार इसी प्रकार रेलवे 20 अक्टूबर से 02033/02034 कानपुर सेन्ट्रल-नई दिल्ली-कानपुर सेन्ट्रल शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन शुरू करेगा। 02033 कानपुर सेन्ट्रल-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल कानपुर से प्रात: 06.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी। वापसी दिशा में 02034 नई दिल्ली-कानपुर सेन्ट्रल शताब्दी स्पेशल नई दिल्ली से दोपहर 03.30 बजे प्रस्थान करने के बाद उसी दिन रात्रि 08.45 बजे कानपुर सेन्ट्रल पहुँचेगी। दोनों दिशाओं में यह रेलगाड़ी 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। यह शताब्दी विशेष रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में रास्ते में पड़ने वाले इटावा, अलीगढ़ तथा ग़ाज़ियाबाद रेलवे स्टेशनों पर रूकेगी। 14Oct-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें