गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

‘अटल सुरंग’ के निर्माण में इस्तेमाल हुआ 15 हजार टन स्टील

सेल ने की नौ हजार टन से अधिक स्टील की आपूर्ति हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। बहुप्रतिक्षत अटल टनल यानि रोहतांग सुंरग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित कर दिया है। इस सुरंग के निर्माण में इस्तेमाल हुए 15 हजार टन स्टील में से नौ हजार टन स्टील की आपूर्ति स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने की है। इस्पात मंत्रालय के अनुसार पीएम मोदी ने आखिरकार शनिवार को अटल टनल के नाम से रोहतांग सुंरगा का उद्घाटन कर दिया है। इस सुरंग में 15 हजार टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें से दो तिहाही से ज्यादा यानि 9 हजार टन से अधिक स्टील की आपूर्ति की है। इस्पात मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानि सेल ने द्वारा इस महत्वाकांक्षी परियोयजना में गुणवत्तायुक्त इस्पात की आपूर्ति करने की सराहना करते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि यह सुरंग स्थानीय लोगों के साथ-साथ रणनीतिक तौर पर भी बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी, जिसमें स्पीति घाटी का संपर्क में बेहतर बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि यह निर्माण स्थल और मौसम की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए एक बड़ी उपलब्धि है। सेल ने इस परियोजना के लिए बड़ी मात्रा में स्टील की आपूर्ति करके हमेशा की तरह राष्ट्रीय विकास के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाई है। सेल की गुणवत्तायुक्त स्टील की आपूर्ति करके भविष्य में भी देश के विकास में योगदान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि तीन हजार से अधिक की ऊंचाई पर विश्व की सबसे बड़ी रोहतांग सुरंग में स्टील की आपूर्ति करके सेन ने राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा बनाने और भारत को मजबूत करने में भागीदारी निभाई है। सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि सेल द्वारा आपूर्ति किये गये नौ हजार टन से जयादा स्टील में करीब 6500 टन टीएमटी, संरचनागत के 1500 टन और 1000 टन प्लेट्स स्टेशन और नियंत्रण कक्ष के निर्माण के लिए बीईएम और जीसी शीट इस सुरंग के निर्माण के लिए दिया है। चौधरी ने बताया कि सेल ने हमेशा खुद को प्रतिबद्ध किया है और राष्ट्र की सेवा में लगा रहेगा। उन्होंने कहा कि सेल की नई सुविधाएं हर घरेलू आवश्यकता को पूरा करने में हमारी क्षमताओं और विशेषज्ञता को बढ़ा रही है। जैस-जैसे भारत आत्मानिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, सेल राष्ट्र के हर बुनियादी ढांचे की जरूरत को पूरा करने के लिए आवश्यक मजबूत स्टील के उत्पादन में भागीदारी निभाएगा। 04Oct-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें