गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए उठाए गये ठोस कदम: गंगवार

कामगारों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेंग लेबर कोड हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत को प्रोत्साहन देने के लिए जिस प्रकार के कदम उठाए हैं, उनमें संसद संसद से पारित तीन लेबर कोड़ देश में कामगारों को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित होंगे। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने शनिवार को यहां नई दिल्ली में कैपिटल मार्केट और कमोडिटी मार्केट के चौथे वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फाइनेंशियल मार्केट की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है इसका अहसास कोरोना महामारी के दौरान महसूस की गई। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहे देश में आपदा को अवसर में बदलने की मुहिम तेज हुई और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश और समाज की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने की कवायद शुरू की गई। इसी के मद्देनजर मोदी सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं, जिनमें सभी क्षेत्रों की प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की दिशा में योजनाओं को कार्यान्वित किया गया। गंगवार ने कहा कि रोजगार की दिशा में गरीब कल्याण रोजगार योजना, किसानों के लिए कृषि बिलों के जरिए उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। देश में श्रमिकों और कामगारों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हाल ही में संसद से पारित तीन लेबर कोड़ पारित किये गये, जिन्हें राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। गंगवार ने कहा कि ये तीनों लेबर कोड़ श्रमिकों की दशा और दिशा में बेहतर सुधार लाएंगे और कामगारों को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित होंगे। उन्होंने कहा कि ये तीनों लेबर कोड सुरक्षा, इंडस्ट्रियल रिलेशन, रोजगारी सुरक्षा और कार्म करने की बेहतर शर्त के बारे में है। इस मौके पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार यह भी जानकारी दी कि देश के किसानों के हित में मोदी सरकार 2022 तक उनकी आमदनी को दो गुना बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए संसद में तीन विधेयकों को कानून बनाकर किसानों को स्वतंत्र बनाने की पहल की गई है। वहीं मोदी सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2009-10 के बाद से कृषि मंत्रालय का बजट 12 हजार करोड़ के मुकाबले एक दशक में 11 गुणा बढ़ाकर 1.34 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया गया है। 04Oct-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें