शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

कोरोना काल में 3.25 लाख अंशदाताओं को किया 750 करोड़ का वितरण

ईपीएफओ दिल्ली के अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने ईपीएफओ के दिल्ली पश्चिम कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया है। इस कार्यालय ने कोरोना काल के दौरान 175 दिनों में ही कोविड आवेदनों का शत प्रतिशत निपटान किया और 3.25 लाख से ज्यादा अंशधारकों को 750 करोड़ रुपये का भुगतान किया। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार की कर्मचारियों को राहत देने वाली योजनाओं के बीच ईपीएफओ अपने अंशधारकों के मामलों के निपटान के लिए चौबीसों घंटे जुटे रहे। इसी का नतीजा रहा कि ईपीएफओ के दिल्ली पश्चिम कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने 175 दिनों के दौरान कोविड आवेदनों का शत प्रतिशत निपटान किया। वहीं 3.25 लाख से ज्यादा अंशधारकों को 750 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने ने ईपीएफओ के कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को अभूतपूर्व गति तथा क्षमता के साथ 24 घंटों के भीतर कोविड दावों के निपटान के अनुकरणीय कार्य के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर गंगवार ने कहा कि ईपीएफओ के नागरिक चार्टर में वर्णित 3 दिनों की समय-सीमा होते हुए भी अन्य प्रकार के दावों का भी 90 प्रतिशत निपटान 24 घंटों के भीतर किया गया। गंगवार ने ईपीएफओ की पारदर्शिता एवं सक्षमता मॉडल का अनुसरण भारत के अन्य कार्यालयों द्वारा किए जाने का आह्वान किया। गंगवार ने कहा कि यद्यपि सामान्य कार्य करना भी कठिन था, फिर भी ईपीएफओ के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने 15 अक्तूबर 2020 तक 11,500 करोड़ रुपये संवितरित करते हुए 44 लाख से अधिक कोविड अग्रिम दावों का निपटान किया है, जो कि कोविड-19 महामारी तथा महामारी को फैलने से रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन अवधि के दौरान अत्यंत ही चुनौतीपूर्ण कार्य था। उन्होंने कहा कि उन्होंने मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कार्यालयों जैसे ईपीएफओ, ईएसआईसी, डीजी फासली, डीजी माइंस के उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने की एक पहल का भी शुभारंभ किया है। गंगवार ने भारत सरकार द्वारा हाल ही में अधिनियमित किए गए ऐतिहासिक श्रमिक कल्याण संहिताओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा श्रम संहिता देश के श्रम क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी। 20Oct-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें