गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

जल्द पटरी पर आएगी नई दिल्ली से कटरा के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस

रेल मंत्रालय ने 39 नई विशेष रेलगाड़ियां चलाने का किया ऐलान
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में ठप हुई रेल यात्री सेवाएं धीरे-धीरे पटरी पर आ रही हैं और भारतीय रेलवे चरणबद्ध तरीके से सामान्य रेल सेवाओं की ओर बढ़ रहा है। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर विशेष रेलगाड़ियां चलाने की श्रेणी में भारतीय रेलवे ने नवरात्र शुरू होने से पहले ही मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए नई दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी पर उतारने का ऐलान किया है। इस ट्रेन समेत जल्द ही 39 नई विशेष ट्रेनों को चलाने का भी निर्णय लिया गया है। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने इन 39 नई विशेष ट्रेनों को जल्द चलाने के लिए मंजूरी दी है और किस तारीख या दिन से इन ट्रेनों को चलाया जाएगा, इसकी घोषणा जल्द की जाएगी। रेलवे के सूत्रों की माने तो क्योंकि इन ट्रेनों में मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है और 17 अक्टूबर से नवरात्र शुरू होने वाले हैं तो उससे पहले ही इस ट्रेन को पटरी पर उतार दिया जाएगा? रेल मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी है कि जल्द पटरी पर आने वाली 39 नई विशेष ट्रेनों में 26 ट्रेनों में स्लीपर कोच के साथ एसी कोच भी लगे होंगे, जबकि जबकि 13 ट्रेनें सीटिंग सुविधाओं वाली होंगी। इनमें 15 ट्रेने ऐसी होंगी, जो साप्ताहिक या सप्ता में एक दिन चलाई जाएगी। आठ शताब्दी व चार डबल डेकर ट्रेने चलेगी रेल मंत्रालय के अनुसार जिन 39 विशेष ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया गया है, उनमें एक वंदेभारत एक्सप्रेस के अलावा आठ शताब्दी एक्सप्रेस, चार-चार एसी दुरंतो व डबलडेकर ट्रेन, तीन राजधानी, एक युवा एक्सप्रेस तथा 18 एसी एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। इनमें छह ट्रेने हर रोज चलाई जाएगी, जबकि 6 ट्रेने सप्ताह में दो दिन, चार ट्रेने तीन दिन चलाई जाएंगी। इसके अलावा 7 ट्रेनें सप्ताह में छह दिन चलाने का ऐलान किया है। इनमें वंदेभारत एक्सप्रेस भी है जो केवल मंगलवार को नहीं चलाई जाएगी। रेलवे के अनुसार शताब्‍दी एक्‍सप्रेस बेंगलुरु से चेन्‍नई, मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद, चेन्‍नई-कोयंबटूर, नई दिल्ली-हबीबगंज, नई दिल्ली-अमृतसर, नई दिल्ली-देहरादून और हावडा-रांची के लिए चलेगी। इसके अलावा जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, अहमदाबाद-मुंबई सेट्रल, चेन्‍नई-बेंगलुरु और विशाखापत्तनम-तिरूपति के बीच डबल डेकर ट्रेनें चलाई जाएंगी। वहीं कोरोना काल में निरस्त हुई दुरंतों ट्रेनों को भुवनेश्वर-नई दिल्ली, निजामुद्दीन-पुणे, हावड़ा-पुणे और चेन्‍नई-निजामुद्दीन स्टेशनों के बीच चलाने का ऐलान किया गया है। 08Oct-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें