सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

केंद्र ने आंध्र प्रदेश को दी 16 सड़क परियोजनाओं की सौगात

राज्य में 15,592 करोड़ की लागत से बनेंगे 1411 किमी लंबे राजमार्ग हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश में 15,592 करोड़ रुपये लागत वाली 1411 किलोमीटर की लंबाई की सड़कों के निर्माण के लिए 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का तोहफा दिया है। इन सड़क परियोजनाओं में कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास और कुछ का उद्घाटन किया गया। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित समारोह में आंध्र प्रदेश में 15,592 करोड़ रुपये की लागत वाली 1411 किलोमीटर लंबी 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कई परियोजनाओं का उद्घाटन करके उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इस मौके पर गडकरी ने कहा कि मई 2014 से पहले आंध्र प्रदेश में 4193 किलोमीटर लंबाई के राष्ट्रीय राजमार्ग थे, जिनकी लंबाई पिछले छह सालों में 2667 यानि 64 फीसदी बढ़कर 6860 किलोमीटर हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में 34,100 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण का कार्य डीपीआर के स्तर पर है, जिसके अंतर्गत काम 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है। जबकि 25,440 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण क्रियान्वयन के चरण में है। उन्होंने कहा कि 18,100 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं में 50-60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य में 5000 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण भारतमाला परियोजना के अंतर्गत किया जा रहा है। इसके साथ ही भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 400 किलोमीटर लंबी सड़कों का भी निर्माण इस राज्य में होगा। भारत माला परियोजना का भी मिलेगा लाभ गडकरी ने कहा कि भारतमाला परियोजना की परिकल्पना यात्री परिवहन को प्रभावित किए बिना त्वरित माल ढुलाई के लिए वैज्ञानिक पद्धति पर किए गए अध्ययन पर आधारित है। देश में मौजूद राष्ट्रीय राजमार्गों के नेटवर्क में 35 हजार किलोमीटर लंबी सड़क को भारतमाला परियोजना के तह विकसित हो रहा है, जिसमें 335 किमी लंबे अनंतपुर-अमरावती एक्सप्रेसवे का निर्माण भारतमाला परियोजना में शामिल है। इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से आंध्र प्रदेश के राजधानी क्षेत्र, तटीय क्षेत्र और उत्तरी क्षेत्रों में सड़क संपर्क-मार्ग बेहतर होगा और यह क्षेत्र में आर्थिक संपन्नता सुनिश्चित होगी। इस एक्सप्रेसवे के लिए 16 पैकेज हैं और इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। एक्सैस कंट्रोल वाला यह एक्सप्रेसवे आंध्र प्रदेश के नए राजधानी शहर अमरावती को रायलसीमा क्षेत्र के अनंतपुरम से जोड़ेगा जिससे आंध्र प्रदेश राज्य की जीवन रेखा माने जाने वाले एनएच-44 और एनएच-16 के बीच बेहतर संपर्क-मार्ग उपलब्ध होगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने की। जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी. के. सिंह, केन्द्रीय राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी के अलावा सांसद, विधायक और केंद्र तथा राज्य सरकार के अधिकारी भी शामिल हुए। आंध्र में जल्द पूरा होगा 637 किमी सड़क निर्माण केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि 8,306 करोड़ रुपये की लागत से 637 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं के 2020-21 में पूर्ण होने की संभावना है। इसमें 3850 करोड़ रुपये की लागत वाली 150 किलोमीटर की 8 परियोजनाएं एनएचएआई द्वारा जबकि 4456 करोड़ रुपये की लागत से 487 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाएं ‘सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय’ द्वारा निर्मित की जा रही हैं। जबकि 11,712 करोड़ रुपये की लागत से 535 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना पर काम का आवंटन चालू वित्त वर्ष में किया जाना है। इसमें 9071 करोड़ रुपये की लागत वाली 217 किलोमीटर की 4 परियोजनाएं एनएचएआई के अधीन जबकि 2641 करोड़ रुपये की 318 किलोमीटर लंबी 9 सड़क परियोजनाएं ‘सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय’ के अधीन निर्मित होंगी। 17Oct-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें