एक जमाना था जब लोग अपने घरों के बाहर लिखते थे-अतिथि देवो भव: फिर शुरू किया-शुभ लाभ और बाद में लिखा जाने लगा-यूं आर वेलकम अब शुरू हो गया-......से सावधान!
गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020
आर्थिक तंगी में आए मुक्केबाज व तीरंदाज मिलेंगी 5-5 लाख की मदद
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने किया वित्तीय सहायता देने का ऐलान
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।
केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे मुक्केबाज सुनील चौहान और उनके भाई तीरंदाज नीरज चौहान को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय मदद देने का ऐलान किया है।
खेल मंत्रालय के अनुसार केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने मंगलवार को यह घोषणा की है। मंत्रालय के अनुसार देश के लिए खेल क्षेत्र में योगदान देने वाले मुक्केबाज सुनील चौहान और उनके भाई तीरंदाज नीरज चौहान का परिवार कोरोना संकट के कारण उनके पिता की नौकरी चले जाने के बाद आर्थिक तंगी में आ गया था। इस आर्थिक संकट का संज्ञान लेते हुए खेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों की आर्थिक मदद के लिए गठित पंडित दीनदयालउपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष से इन चौहान बंधुओं को पांच–पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया कराने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश के इन खिलाड़ियों को यह वित्तीय सहायता जल्द से जल्द जारी कर दी जाएगी। मंत्रालय के अनुसार तीरंदाज नीरज चौहान ने देश के लिए 2018 में सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनिशप में 50 मीटर स्पर्धा में रजत पदक के अलावा 2020 में 65वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में भी पदक हासिल किया था। जबकि मुक्केबाद सुनील चौहान ने इसी साल शुरू हुए खेलो इंडिया के तहत विश्वविद्यालय खेलों में मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक हासिल किया है। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद इन खिलाड़ियों के पिता की नौकरी चले जाने के बाद यह परिवार सब्जी बेचने के लिए मजबूर हो गया।
अन्य खिलाड़ियों को भी दिया विकल्प
मंत्रालय ने बताया कि खेल मंत्रालय की इस वित्तीय सहायता के ऐलान की खबर मिलने के बाद मुक्केबाज सुनील चौहान से संपर्क किया तो वह वित्तीय मदद मिलने सके बेहद उत्साहित और रोमांचित हुए। सुनील ने कहा कि सरकार की ओर से इस वित्तीय सहायता मदद मुझे और उसके परिवार के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगी। इसके लिए सुनील ने खेल मंत्री रिजिजू का आभार भी जताया। गौरतलब है कि खेल मंत्रालय ने यह भी कहा है कि कोई भी जरूरतमंद खिलाड़ी जो वित्तीय जरूरत में है, खेल मंत्रालय की वेबसाइट के माध्यम से सहायता के लिए आवेदन कर सकता है या myasoffice@gmail.com पर भी लिख सकता है।
07Oct-2020
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें