शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020

भारतीय रेलवे ने मिशन मोड पर माल ढुलाई से बढ़ाई आमदनी

सितंबर माह में माल लदान व कमाई का बनाया रिकार्ड 

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।

भारतीय रेलवे ने कोरोना माहमारी की चुनौतियों के बीच आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के मकसद से मिशन मोड़ पर शुरू की की माल ढुलाई करके रिकार्ड कायम किये। बीते माह सितंबर में 102 मिलियन टन के माल लदान व ढुलाई करके 9896.86 करोड़ रुपये की आमादनी की गई है, जो पिछले साल सितंबर में माल ढुलाई से हुई आय के मुकाबले 13.54 फीसदी अधिक है।

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल के दौरान भारतीय रेलवे ने माल लदान और माल ढुलाई को प्राथमिकता देते हुए आर्थिक गतिविधियों को मिशन मोड पर तेज किया है, जिसके सकारात्मक रूझान सामने आए हैं। रेलवे के अनुसार पिछले माह सितंबर में भारतीय रेलवे ने 102.12 मिलियन टन के माल लदान और माल ढुलाई की है, जो पिछले साल सितंबर माह में हुई 88.53 मिलियन टन माल ढुलाई के मुकाबले 13.59 मिलियन टन यानि 15.35 फीसदी अधिक रही इस प्रकार इस साल सितंबर में इस रिकार्ड माल ढुलाई से 9896.86 करोड़ रुपये की आमदनी हुई, जो पिछले साल इसी अविध में हुई 8716.29 करोड़ रुपये के मुकाबले 1180.57 करोड़ रुपये यानि 13.54 फीसदी अधिक है। रेलवे के अनुसार बीते माह सितंबर में भारतीय रेलवे द्वारा किये गये रिकार्ड 102.12 मिलियन टन माल के लदान में 42.89 मिलियन टन कोयला, 13.53 मिलियन टन लौह अयस्क, 6.3 मिलियन टन खाद्यान्न, 5.34 मिलियन टन उर्वरक, 6.05 मिलियन टन सीमेंट (क्लिंकर को छोड़कर) शामिल था, 3.85 मिलियन टन क्लिंकर, और 3.52 मिलियन टन खनिज तेल शामिल रहा है

विशेष मालगाडियों का विस्तार  

गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे फ्रेट लोडिंग को बहुत ही आकर्षक बनाने के लिए भारतीय रेलवे में कई रियायतें और छूट दी जा रही हैं, ताकि सभी दौर की दक्षता और प्रदर्शन को बेहतर बनाया जा सके। कोरोना संकट में लॉकडाउन के दौरान भारतीय रेलवे ने मालगाड़ियों के आवाजाही को तेज करके देशभर में लोगों के लिए आवश्यक सामानों का लदान करके आपूर्ति करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। वहीं भारतीय रेलवे ने आर्थिक गतिविधियों को गति देने और विभिन्न कारोबारियों, किसानों तथा अन्य क्षेत्र में कदम रखते हुए किसानों व व्यापारियों के माल या उत्पादों की आवाजाही को परिवहन मुहैया कराया, जिसके लिए किसान रेल, व्यापार रेल और लॉकडाउन के दौरान शुरू की गई विशेष पार्सल ट्रेनों की सेवाओं को विस्तार दिया है।

02Oct-2020


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें