गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

आज से चलना शुरू हुई विशेष रेलगाड़ियां
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर उन 40 अतिरिक्त विशेष रेलगाड़ियों को शुरू करने की तारीखों का ऐलान कर दिया है, जिन्हें पिछले सप्ताह मंजूरी दी गई थी। इनमें मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए नई दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। सोमवार को डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन को सोमवार से शुरू कर दिया गया है। रेल मंत्रालय के हवाले से उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने सोमवार को जारी गई गई 40 विशेष रेलगाड़ियों के संचालन की जानकारी देते हुए बताया कि आज सोमवार से डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन को यात्रा के लिए खोल दिया गया है। जबकि कल मंगलवार 13 अक्टूबर को दुर्ग-छपरा व छपरा-दुर्ग स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा। इसके अलावा 15 अक्टूबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को नई दिल्ली से शुरू किया जाएगा। इसके अलावा 15 अक्टूबर से नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल ट्रेन, देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल,कालका-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल, लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एसी एक्सप्रेस स्पेशल, नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी स्पेशल, डॉ लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल, डिब्रुगढ़- नई दिलल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन को शुरू किया जाएगा। 16 अक्टूबर को चलेगी ये ट्रेनें रेलवे के अनुसार 16 अक्टूबर को पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल, हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी स्पेशल, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल, अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल, बांद्रा टर्मिनस- हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस स्पेशल व हरिद्वार-लोकमान्य तिलक एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को शुरू किया जाएगा। 17 अक्टूबर से दौड़ने वाली ट्रेने रेलवे के अनुसार 17 अक्टूबर से हजरत निजामुद्दीन- बांद्रा टर्मिनस युवा एक्स्प्रेस स्पेशल, बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ स्पेशल, लोकमान्य तिलक-लखनऊ एसी एक्सप्रेस स्पेशल, नागपुर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस स्पेशल, उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन, भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल दुरंतो स्पेशल, 18 अक्टूबर को पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी स्पेशल व दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन, लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल , कामाख्या-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल, 19 अक्टूबर से आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर दुरंतो स्पेशल, लखनऊ-लोकमान्य तिलक एसी एक्स्प्रेस स्पेशल, अमृतसर-नागपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल, 20 अक्टूबर से नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी स्पेशल, 21 अक्टूबर से वडोदरा-वाराणसी सुपरफास्ट स्पेशल व हरिद्वार-वलसाड़ स्पेशल तथा वलसाड़-हरिद्वार स्पेशल, भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो स्पेशल ट्रेन भी पटरी पर दौडेगी। 22 अक्टूबर को नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो स्पेशल चलाई जाएगी। इसके अलावा वाराणसी-वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 23 अक्टूबर से की जाएगी। 13Oct-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें