
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र
पुलिस बलों की कैंटिनों पर एक जून से स्वदेशी सामानों की बिक्री के केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार
के लिए
जारी आदेश को
वापस
नहीं लिया गया है और गृह मंत्रालय अपने इस आदेश पर कायम है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी द्वारा कोरोना संकट से निपटने के लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान करने के
बाद गृहमंत्रालय ने निर्णय लिया था कि एक जून से देश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस
बलों की कैंटिनों यानि केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडारों पर स्वदेशी सामान की बिक्री की जाएगी। इसके बाद गुरुवार को गृह मंत्रालय की प्रवक्ता
ने ट्वीट कर कहा कि केपीकेबी के आदेश स्वदेशी सामानों की खरीद पर रोक लगाने के फैसले
को लेकर गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा कि- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स केपीकेबी
के आदेश स्वदेशी सामानों की खरीद पर रोक लगाने के फैसले को वापस लेने की कुछ मीडिया
खबरों से भ्रम फैला है, जबकि गृह मंत्रालय द्वारा देश में केवल सीएपीएफ कैंटीन और
स्टोर पर स्वदेशी
उतपाद चने के निर्णय पर कायम है और ऐसे आदेश वापस
नहीं लिये गये हैं। गृह मंत्रालय का कहना है कि ऐसे स्वदेशी उत्पादों को सूचीबद्ध करने और गृह मंत्रालय के आदेश को लागू करने के लिए एक आंतरिक
अभ्यास को अनावश्यक रूप से बाहर फैला दिया गया है, जो पूरी तरह से निराधार हैं।
दरअसल ऐसे खबरे सामने आ रही थी कि स्वदेशी उत्पाद को लेकर सरकार की ओर से स्पष्टीकरण आने तक केंद्रीय पुलिस बल की कैंटीनों के लिए सामानों
की खरीद के सभी ऑर्डर फिलहाल स्थगित रखे गए हैं। जबकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गृहमंत्री अमित शाह के
ट्रवीट के बाद आदेश जारी किया था कि ऐसी सभी कैंटीनों में एक जून से केवल स्वदेशी
उत्पादों की बिक्री होगी, ताकि घरेलू
उद्योगों को बढ़ावा दिया जा सके।
क्या था अमित शाह का ट्वीट
प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर
भारत के पैकेज का ऐलान करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा था, मैं देश की जनता से भी अपील
करता हूं कि आप देश में बने उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग में लाएं व अन्य लोगों
को भी इसके प्रति प्रोत्साहित करें। यह पीछे रहने का समय नहीं बल्कि आपदा को अवसर में बदलने का समय है। हर भारतीय अगर भारत में बने उत्पादों
(स्वदेशी) का उपयोग करने का संकल्प ले तो पांच वर्षों में देश का लोकतंत्र आत्मनिर्भर
बन सकता है। अमित शाह
ने यह भी कहा था कि आइए हम सब स्वदेशी उत्पादों
का उपयोग कर आत्मनिर्भर भारत की इस यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ
मजबूत करें।
22May-2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें