सोमवार, 25 मई 2020

देश में जरुतमंदों को ऐसे मिलेगा आर्थिक पैकेज का फायदा!


सभी मंत्रालय संबंधित क्षेत्रों तक पैकेज के इस्तेमाल की ठोस रणनीति बनाएंगे:जीओएम
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना संकट के कारण देश के हरेक क्षेत्र को सहारा देने के लिए घोषित किये गये 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज को जरुरतमंदों तक सही तरीके से इसका लाभ पहुंचाने पर जीओएम की बैठक में मंथन किया गया। सरकार के इस आर्थिक पैकेज का पात्रों तक लाभ पहुंचाने के लिए संबन्धित क्षेत्रों से जुड़े सभी मंत्रालय एक ठोस रणनीति बनाएंगे।
देश में कोरोना संकट के कारण लगातार जारी लॉकडाउन के दौरान देश की अर्थव्यवस्था में सुधार की दिशा में केंद्र सरकार के घोषित 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज को जमीन पर उतारने के तौर तरीकों को लेकर सोमवार को केंद्रीय मंत्री समूह यानि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई। इस बैठक में इस आर्थिक पैकेज के राहत के लिए उपायों की समीक्षा की गई। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, विमानन मंत्री हरदीप पुरी, रेल मंत्री पीयूष गोयल, कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर समेत विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री भी शामिल हुए। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के भारी भरकम आर्थिक पैकेज को जनता तक सही से पहुंचाने को लेकर रणनीति बनाने पर विचार विमर्श हुआ, ताकि हरेक क्षेत्र में जरुरतमंद यानि पात्र लोगों तक इस पैकेज की पहुंच बनाई जा सके। इस बैठक में करीब डेढ़ घंटे तक चले मंथन के बाद निर्णय लिया गया कि आर्थिक पैकेज में जिन-जिन मंत्रालयों से जुड़ी घोषणाएं शामिल हैं, उन सभी मंत्रालयों की जिम्मेदारी होगी कि वे जनता को जागरूक करने के अलावा ऐसी ठोस रणनीति तैयार करें, जिसमें सही और जरूरतमंदों तक इसका लाभ पहुंचाया जा सके। इस बैठक में यह भी रणनीति बनाई गई कि आर्थिक पैकेज से जुड़े सभी हितधारकों के साथ संबन्धित मंत्रालय संवाद करके उन्हें पैकेज संबन्धी जानाकारियों से अवगत कराएं। जबकि जनता के बीच इस पैकेज को सरल तरीके से जानकारी पहुंचाने के लिए भी प्रयास करने को कहा गया है। मंत्री समूह की बैठक में सभी मंत्रालयों को आर्थिक पैकेज को धरातल पर उतारने के लिए फुलप्रूफ प्लानिंग बनाने का निर्देश भी जारी किये गये हैं। गौरतलब है कि इस पैकेज का ऐलान होने के बाद लगातार पांच दिन तक वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गांव से लेकर उद्योग जगत तक अलग-अलग सेक्टरों के पैकजों को ऐलान करते हुए उनकी जानकारी दी है, जिसके बाद अब इस पैकेज का लाभ देश की जनता एवं विभिन्न सेक्टरों तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई है। 
19May-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें