शनिवार, 16 मई 2020

नई दिल्ली से दूसरे दिन रवाना हुई आठ विशेष ट्रेनें


इन ट्रेनों में दो ट्रेने दक्षिण भारत के चेन्नई व तिरुवेन्द्रपुरम भी जाएगी
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।
देश में कोरोना संकट में लॉकडाउन के बीच मंगलवार को तीन विशेष ट्रेनों से हुई शुरूआत के बाद बुधवार दूसरे दिन आठ ट्रेने रवाना की गई, जिनमें चेन्नई, तिरुवेन्द्रपुरम, रांची, डिब्रूगढ़, हावडा, मुंबई, राजेन्द्रनगर टर्मिनल, साबरममती व जम्मूतवी जाएंगी।
रेलमंत्रालय के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बुधवार को पहली विशेष ट्रेन सुबह 11.25 बजे रवाना हुई, जो रास्ते में कोटा, वडोदरा, पनवेल, मडगांव, मंगलौर, कोझीक्कोडा व एर्नुकुलम स्टेशनों पर रुकेगी। जबकि अपरान्ह 3.30 बजे रांची के लिए रवाना हुई ट्रेन वाया कानपुर व  दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी। जबकि सायं चार बजे चेन्नई के लिए रवाना की गई ट्रेन आगरा, झांसी, भोपाल, नागपुर, वरांगल, विजयवाडा में ठहराव करेगी। नई दिल्ली से 4.45 बजे असम के डिब्रूगढ़ के लिए रवाना की गई ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदायाल उपाध्याय, दानापुर, बराउनी जं., कटिहार, न्यू जलगुडी, कोकराझार, गुहावटी, लंबडिंग, दीमापुर व मिरियानी स्टेशनों पर रोकी जाएगी। पश्चिम बंगाल के लिए 4.55 बजे रवाना हुई ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, गया, धनबाद व आसनसोल स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जबकि मुंबई के लिए सायं पाचं बजे रवाना की गई ट्रेन कोटा, रतलाम, वडोदरा और सूरत में ठहराव करेगी। बिहार के राजेन्द्रनगर टर्मिनल के लिए सांय सवा पांच बजे रवाना हुई ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पटना में ठहराव करेगी। इसके अलावा गुजरात के साबरमती के लिए रात्रि 8.25 बजे रवाना होने वाली ट्रेन गुडगांव, जयपुर, अबु रोड और पालमपुर स्टेशनों पर रूकेगी। इसी प्रकार जम्मूतवी के लिए  रात्रि 9.10 बजे रवाना होने वाली विशेष ट्रेन नई दिल्ली और जम्मूतवी रेलवे स्टेशनों के बीच केवल लुधियाना रेलवे स्टेशन पर ठहराव करेगी।
नई दिल्ली पहुंची चार ट्रेने
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मंगलवार को तीन विशेष राजधानी ट्रेनों के अलावा पांच अन्य शहरों से जो ट्रेने रवाना हुई थी, उनमें से राजेन्द्रनगर टर्मिनल से चली पटना राजधानी बुधवार सुबह 8.45 बजे, अहमदाबार एसी स्पेशल 7.45 बजे, मुंबई-नई दिल्ली राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल 8.55 बजे तथा हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल सुबह 10.40 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
-----------------
तेरह दिन में करीब आठ लाख प्रवासियों ने की घर वापसी
भारतीय रेलवे ने एक मई से 13 मई तक 642 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई, जिनमें अभी तक प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों समेत 7.90 लाख से भी जयादा प्रवासियों ने सफर करते हुए अपने गृह राज्यों या घरों के लिए वापसी की है। रेल मंत्रालय के अनुसार इनमें सबसे जयादा 301 ट्रेने उत्तर प्रदेश व 169 ट्रेने बिहार इसके अलावा मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़  6 ट्रेने, मध्य प्रदेश 53 ट्रेने, ओडिशा 38 ट्रेने, झारखंड 40 ट्रेने, राजस्थान में 8 ट्रेने, पश्चिम बंगाल 7 ट्रेने, उत्तराखंड 4 ट्रेने, आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र 3-3 ट्रेने, तेलंगाना, तमिलनाडु, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में एक-एक ट्रेन से प्रवासी अपने घर पहुंचे।
14May-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें