शनिवार, 18 जुलाई 2020

केवीआईसी ने बाजार में उतारे खादी के फेस मास्‍क


देशभर में शुरू की गई रंग बिरंगे मास्क की ऑनलाइन बिक्री
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।
कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान फेस मास्क की अत्यधिक मांग को ध्यान में रखते हुए केवीआईसी द्वारा विकसित किये गये दो स्तरीय और तीन स्तरीय कॉटन के साथ-साथ सिल्क फेस मास्क को अब बाजार में उतार दिया गया है, जिसमें पुरुषों के लिए दो रंगों और महिलाओं के लिए कई रंगों में उपलब्ध फेस्क मास्क तैयार किये गये है।
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियानके तहत खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने व्यापक रूप से लोकप्रिय खादी फेस मास्क की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी गई है। एमएसएमई क्षेत्र में आर्थिक सुधार के लिए आयोग अब खादी कॉटन और रेशम फेस मास्क के विदेशों में निर्यात की संभावनाएं भी तलाश रहा है। 
आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने देश के भीतर ऑनलाइन शुरू की गई खादी के फेस मास्क के बारे में कहा कि केवीआईसी के पास बड़े पैमाने पर लोगों में लोकप्रिय खादी फेस मास्क अब ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध हो गये हैं। इससे देश के सुदूरवर्ती हिस्सों में रहने वाले उन लोगों को विशेष लाभ मिलेगा जो विभिन्‍न बाधाओं के कारण अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं या खादी इंडिया के आउटलेट पर नहीं जा सकते हैं उनके लिए ऑनलाइन बिक्री की प्रक्रिया शुरू की गइर है, जिसके लिए लोग खादी के मास्क मंगाने के लिए यहां ऑर्डर दिए जा सकते हैं
सस्ते और टिकाऊ मास्क
केवीआईसी के चेयरमैन सक्सेना ने बताया कि आयोग खादी सूती और सिल्क दोनों मास्क बेच रहा है। जहां सूती फेस मास्क की कीमत नाममात्र 30 रुपये प्रति मास्‍क है, वहीं सिल्क मास्क 100 रुपये प्रति मास्‍क उपलब्ध हैं। मास्क की ऑनलाइन खरीद के लिए न्यूनतम 500 रुपये का ऑर्डर दिया जा सकता हैजिसमें खरीदारों के पास यह विकल्‍प है कि वे उपलब्ध चार प्रकार के मास्क में से अपनी पसंद के मास्‍क चुन सकते हैं, यानी काली पाइपिंग के साथ सफेद सूती मास्क, ट्राइ-कलर पाइपिंग के साथ सफेद सूती कॉटन मास्क, ठोस रंगों में सिल्क मास्क और अनेक रंगों में प्रिंटेट सिल्क मास्क हैंउन्हेंने बताया कि खादी के ये मास्‍क तीन प्लेटों के साथ दोहरी-परत के हैं और तीन आकारों में उपलब्ध हैं, जिसमें लघु, मध्यम और बड़े मास्क हैं।
10July-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें