शनिवार, 18 जुलाई 2020

नई दिल्ली से अन्य शहरों के लिए फिर शुरू करेगा रेडबस यात्री सेवा



कोरोना के सर्वोचच सुरक्षा मापदंडों का पालन करना अनिवार्य
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। 
देश की ऑनलाइन बस टिकटिंग प्लेटफॉर्म रेडबस ने लॉकडाउन के कारण पिछले तीन माह से बंद निजी बस ऑपरेअर की सेवा शुरू करने का ऐलान किया है, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से यूपी, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान जैसे राज्यों के विभिन्न शहरों के लिए 30 से ज्यादा बस सेवा शुरू की जा रही है।
रेडबस के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के दौरान बस सेवाएं रद्द थी, अब जब राज्य के अंदर व अंतर्राज्यीय बस सेवाएं शुरू करने की छूट के बाद रेडबस ने निजी बस ऑपरेटर की सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। इसके लिए पहले से ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग के तहत मई में ही प्लेटफॉर्म पर प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था और 25 जून तक देशार में करीब 7.45 लाख यात्रियों ने अपना पंजीकरण कराया है। नई दिल्ली के रेडबस प्लेटफॉर्म से 30 से ज्यादा निजी बसें लखनऊ, कानपुर, जयपुर, अमृतसर, लुधियाना ,वं गोरखपुर आदि शहरों के मार्ग पर चलेंगी हैं। देशभर में छह हजार से ज्यादा यात्रियों की क्षमता के साथ 230 से जयादा बसे देश के विभिन्न सड़क मार्गो पर हर रोज दौड़ेंगी।
यात्रा के लिए शर्ते
कोरोना संकट महामारी से सुरक्षा की दृष्टि से बस सेवा के लिए यूज़र्स को फोन नंबर, ईमेल आईडी एवं मार्ग की बेसिक जानकारी देकर अपने अपेक्षित बस मार्ग के खुलने के बारे में ट्रैक रखने में मदद मिलेगी। इसके बाद जब यूज़र्स के चुने गए मार्ग पर रेडबस उपलब्ध होगी, तो उन्हें सूचना दे दी जाएगी। रेडबस ने उन बस ऑपरेटर्स के लिए एक सर्टिफिकेशन प्रोग्राम सेफ्टी+ लॉन्च किया है, जो सुरक्षा के सर्वोच्च मापदंडों का पालन करेंगे। कोरोना महामारी से बचाव की दिशा में सुरक्षात्मक उपायों के पालन फेस्क मास्क, सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग, सामाजिक दूरी जैसे सभी दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। इन बसों में यात्रा करने वालों के लिए मोबाइल में अरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना और उसका उपयोग करना जरूरी किया गया है।
10July-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें