‘अखिल भारतीय
वृक्षारोपण अभियान’ में बोले
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।
देश की सीमाओं और देशभर के हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा तथा आतंकवाद
के ख़िलाफ़ लड़ाई में सेवा कर रहे केन्द्रीय सुरक्षा बल मौजूदा कोरोना महामारी के खिलाफ
लड़ी जा रही जंग में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैँ।
यह बात रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गुरूग्राम स्थित
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा चलाए जा
रहे ‘अखिल भारतीय वृक्षारोपण
अभियान’ में हिस्सा लेते हुए भाग
लेते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं और देश के भीतर सुरक्षा के बुनियादी ढांचे
को मजबूत करते केंद्रीय सुरक्षा बल कोरोना जैसे वैश्विक संकट में जिस प्रकार इस
महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, उसमें अपनी जान गँवाने वाले केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 31 कोरोना योद्धाओं का बलिदान व्यर्थ
नहीं जाने दिया जाएगा और कोरोना जंग के इतिहास में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों
का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। इस अभियान में गृह सचिव अजय भल्ला, सीआरपीएफ के
महानिदेशक डा. ए.पी. माहेश्वरी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
दशह्रदसमो पुत्रो,दशपुत्रसमो
द्रुमः
गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर यह श्लोक भी पढ़ा-दशकूपसमा वापी,दशवापीसमो ह्रदः। दशह्रदसमो
पुत्रो,दशपुत्रसमो
द्रुमः।। इसका अर्थ
समझाते हुए शाह ने कहा कि यह एक जलकुंड दस कॅुए के समान है, एक तालाब दस जलकुंडों के बराबर
है, एक पुत्र का दस तालाबों
जितना महत्व है और एक वृक्ष का दस पुत्रों के समान महत्व है। उन्होंने पुरखों ने
सभी ग्रंथों में वृक्ष के महत्व को समझाते हुए वेद काल में ऋषि-मुनियों द्वारा
बनाए गए इस संतुलन को भौतिकवादी विचारधारा के तोड़ने का जिक्र करते हुए कहा कि इसीलिए
आज जलवायु परिवर्तन, बढ़ते
तापमान, ग्लोबल वार्मिंग के खतरे
सामने खड़े हैं और इस संकट से हमें वृक्ष ही बचा सकते हैं। अमित शाह ने कहा कि
वृक्षों की मानव जीवन में महत्ता को दर्शाने वाले मत्स्य पुराण के निम्न सूत्र को
अभियान का मूल मंत्र बनाया गया, जिससे
कि बल कर्मियों और उनके माध्यम से समाज में वृक्षों के प्रति संवेदनशीलता और चेतना
जाग्रत हो।
------------------------
कोरोना जंग में दुनिया से बेहतर हम
केंद्रीय गृह मंत्री ने केंद्रीय बलों के समक्ष कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत इस जंग को अच्छी तरह से
लड़ रहा है। कोरोना के खिलाफ इस जंग में जब बड़े से बड़े विकसित देशों की
स्वास्थ्य व्यवस्थाएँ चरमरा गयीं, वहीं
घनी आबादी वाले देशों में से एक भारत जैसे देश में जहां स्वास्थ्य सेवाओं का
आधारभूत ढांचा अन्य विकसित देशों की तुलना में सशक्त नहीं था, फिर भी इस कोरोना के खिलाफ
लड़ाई दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है। इसका कारण यही है
कि भारत में केंद्र सरकार के साथ सभी राज्य सरकारों और एक-एक व्यक्ति इस लड़ाई में
एकजुटता से योगदान देने को खडा हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व
में ‘एक जन, एक मन,एक राष्ट्र’ के सूत्र को चरितार्थ करते हुए
कोरोना के खिलाफ जंग में हम अच्छे मुकाम
पर खड़े हैं। कहीं डर का माहौल नहीं है, इसके खिलाफ लड़ने का जज्बा है, पराजित करने का हौसला है। शाह ने कहा कि वह यही कहना चाहते हैं कि इस जंग से
लड़ाई में हमारे सुरक्षा बलों का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। केंद्रीय गृह
मंत्री ने कहा कि विभिन्न सुरक्षाबलों के जवानों की याद में एक बहुत बड़ा स्मारक
दिल्ली में बनाया गया है जो हमेशा जनता को के बलिदान की याद दिलाता है। अमित शाह
ने सशस्त्र बलों के वीर जवानों का अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई दी कि देश की
रक्षा के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा करने वाले इस विशाल अभियान के माध्यम से देशभर
में एक करोड़ से अधिक लंबी आयु वाले वृक्षों के पौधे लगा रहे हैं। उन्होंने सभी
जवानों से अपील की कि जब तक लगाने वाले व्यक्ति से वृक्ष बड़ा न हो जाए तब तक
उसका ध्यान रखा जाए, उसके
बाद वह वृक्ष पीढ़ियों तक हमारा ध्यान रखेंगे।
बीएसएफ ने चलाया अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान
देशभर में सीमा प्रहरियों ने लगाए 2.50 लाख से ज्यादा
पौधे
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।
सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक एस. एस. देसवाल के नेतृत्व में देशभर में
बीएसएफ के 'ग्रीनिंग द नेशन’ के तहत देशभर के
सभी परिसरों में सीमा प्रहारियों ने इस अभियान के दौरान 2.5 लाख से
अधिक पौधे लगाए।
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने रविवार को यहां नई दिल्ली में यह जानकारी देते
हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार भारत
की रक्षा पंक्ति में अग्रणी रहने वाले सीमा सुरक्षा बल देश सीमाओं पर देश की ही नहीं पर्यावरण की रक्षा तथा भावी
पीढ़ियों को बेहतर भविष्य विरासत में देने की शानदार परंपरा स्थापित करने में योगदान दे रहा है।
इसी प्रयास
में देश और सीमावर्ती क्षेत्रों में बीएसएफ नियमित रूप से लगातार वृक्षारोपण अभियान जारी रखते
हैं।
गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार 17 राज्यों
में फैले सभी सीमा सुरक्षा बल प्रतिष्ठानों में विश्व पर्यावरण दिवस यानी 5 जून 2020 से ही वृक्षारोपण अभियान लगातार
जारी है। देश
में सीमा सुरक्षा
बल के सीमांतों और संस्थानों द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में लगाए गए 2,50,538 पौधों में सबसे ज्यादा 51 हजार
प पौधे राजस्थान के अलावा जम्मू में
35600 व श्रीनगर में एक हजार, गुजरात में 32 हजार, पश्चिम बंगाल में 20,500,
छत्तीसगढ़ में 20 हजार, मध्य प्रदेश में 17748, पंजाब में 15740, असम में 15 हजार,
झारखंड व मेघालय में 10-10 हजार, ओडिशा में 8 हजार,नई दिल्ली में 6500, त्रिपुरा
में 6 हजार, महाराष्ट्र व कर्नाटक में 500-500 तथा मणिपुर में 450 पौधों का रोपण किया
गया। इस अखिल
भारतीय वृक्षारोपण अभियान के तहत आज देशभर में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के परिसरों
में 10 लाख से अधिक पौधों का रोपण
किया जा रहा है। यह वृक्षारोपण महाअभियान भारत की धरा को हरा-भरा बनाने के प्रयास के
अलावा यह भी दर्शाता है कि केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल न केवल राष्ट्र की बाह्य और
आंतरिक सुरक्षा वरन् इसके पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति भी कृतसंकल्प है।
13July-2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें