शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

कोरोना संकट को रेलवे ने अवसर में बदला


रेल संरक्षा पर की दिशा में हुए ज्यादा कामकाज: चौधरी
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।
भारतीय रेलवे ने देश में कोरोना संकट जैसी आपदा को अवसर में बदलते हुए जहां कोरोना के खिलाफ जंग में देशवासियों के हित में सक्रिय रहा है, वहीं रेलवे के कामों को भी धीमा नहीं पड़ने दिया और सुरक्षात्मक उपायों के साथ रेलवे के विभिन्न खंडों पर रेल सुरक्षा और रेल संरक्षा की दिशा में ज्यादा कामकाज को अंजाम दिया।
उत्तर और उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने सोमवार का उत्तर रेलवे के मुख्याल बडौदा हाउस नई दिल्ली में वीडियो कांफ्रिसिंग के जरिए उत्तर रेलवे के विभागीय प्रमुखों के साथ खासकर कोरोना काल के समय रेलवे के विभिन्न खंडों पर किये गये कार्यो और प्रगति की समीक्षा बैठक की। चौधरी ने उत्तर रेलवे क्षेत्र के बुनियादी ढांचे और संपत्ति को बनाए रखने और बढ़ाने में विभिन्न विभागों के प्रयासों पर चर्चा की। बैठक में बताया गया कि उत्तर रेलवे विशेष रूप से मानसून के मौसम के दौरान रेल पटरियों की सुरक्षा के मुद्दों, रखरखाव और निगरानी में सुधार पर काम कर रहा है रेलों की गति बढ़ाने के प्रयास, स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार के साथ कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के भी प्रयास किये गये हैं। रेलवे ने पिछले कुछ वर्षों में दुर्घटनाओं को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए भारतीय रेलवे पर सुरक्षा पर फोकस किया है। इस बैठक में उत्तर रेलवे के 5 डिवीजनों द्वारा सुरक्षा में और सुधार लाने के प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की गई। महाप्रबंधक ने सुझाव दिया कि सभी ट्रेन परिचालन की प्रक्रियाएं, स्थायी और रोलिंग स्टॉक दोनों तरह की परिसंपत्तियों का रखरखाव बेदाग होना चाहिए। उन्होंने मानवीय त्रुटियों के कारण हादसों को रोकने के लिए शामिल कर्मचारियों को नियमित रूप से संवेदनशील बनाने और प्रशिक्षित करने पर भी दोहराया। उन्होंने ट्रैक मेंटेनर्स को भारी बारिश के कारण पटरियों के अतिरिक्त सतर्क और उत्तरदायी रहने की सलाह दी। उन्होंने रेल फ्रैक्चर और विकृतियों को रोकने के लिए सर्दियों और गर्मियों के मौसम की शुरुआत से पहले पटरियों के समय पर डी-स्ट्रेसिंग पर जोर दिया।
दिल्ली क्षेत्र में 16 रोड़ पुलों की हुई मरम्मत  
कोरोना के कारण लॉकडाउन अवधि के दौरान महामारी से निपटने में राष्ट्र को सहयोग देने के लिए उत्तर रेलवे अनवरत प्रयास के बारे में उत्तर एवं उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन अवधि को अवसर मानते हुए उत्तर रेलवे ने इसका इस्तेमाल अनुरक्षण कार्यों को करने के लिए किया। दिल्ली क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसे पुराने रोड़ ओवर/फुट ओवर ब्रिज हैं जिनकी मरम्मत किये जाने की आवश्यकता थी। इन पुलों का निरीक्षण करने के बाद मिशन मोड में इनके अनुरक्षण का कार्य किया गया। विद्युतीकृत सैक्शन में रेलगाड़ियों की व्यस्त आवाजाही, भारी सड़क यातायात, ब्लॉक के लिए कम अवधि की उपलब्धता और अतिक्रमण इत्यादि के चलते यह अनुरक्षण कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण था। बेहतर योजना और क्रियान्वयन के साथ दिल्ली क्षेत्र में पुल मिठाई, दिल्ली सदरबाजार, दिल्ली किशनगंज, दयाबस्ती, शकूरबस्ती, अशोक विहार, आनंद पर्वत, क्विंस रोड़, इन्द्रपुरी, लाजपत नगर, दिल्ली सराय रोहिल्ला, मथुरा रोड, लिबर्टी, नारायणा, सफदरजंग/चाणक्यपुरी और जंगपुरा में 16 रोड़ ओवरफुट ओवर ब्रिजों पर संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पिछले 6 माह के दौरान मरम्मत, पुनर्वाससुधार कार्य किये गये।
27July-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें