कोरोना से निपटने के लिए 80 हजार बेड की क्षमता
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।
देश में लगातार तेजी के साथ बढ़ती कोरोना महामारी के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने
ट्रेनों के 355 और कोचों को आईसोलेशन वार्ड
में तब्दील करके अब कोविड ट्रेनों में 80 हजार से ज्यादा बिस्तरों की क्षमता
को विकसित किया है। मसलन अब भारतीय रेलवे के पास ट्रेनों के 5586 कोच आईसोलेशन
वार्ड यानि कोरोना देखभाल केंद्र के रूप में तैयार हैं।
रेल मंत्रालय के अनुसार देश में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी
के साथ बढ़ रहा है, उसे देखते हुए करोना मरीजों के इलाज के लिए भारतीय रेलवे अपनी
चिकित्सीय मदद को बढ़ा रहा है। रेलवे के अनुसार अब भारतीय रेलवे की कोरोना ट्रेनों
में 5586 आईसोलेशव कोचों में 80 हजार से ज्यादा बिस्तरों की क्षमता हो गई है। अभी
तक देश के पांच राज्यों में 15,360 बिस्तरों के साथ 960 आईसोलेशन
कोचों वाली ट्रेनों को तैनात किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नौ
रेलवे स्टेशनों पर कोरोना देखभाल केंद्र के रूप में 503 आईसोलेशन कोच तैनात किये
गये हैं। रेलवे के अनुसार कोरोना प्रकोप को देखते हुए उत्तर रेलवे के विभिन्न
डिविजनों की कार्याशालाओं में अतिरिक्त कोचों को आईसोलेशन कोच के रूप में बदलकर
उसमें सभी चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराकर उपयोग के लिए तैयार कर दिये गये हैं।
उत्तर रेलवे क अनुसार हरियाणा के जगाधरी, यूपी के
लखनऊ में चारबाग
और आलमबाग में रेलवे कार्यशालाओं में 262 कोच कोरोना देखभाल केंद्र के
रूप में परिवर्तित
किए गए। जबकि उत्तरी क्षेत्र में दिल्ली, अंबाला, लखनऊ, फिरोजपुर और मुरादाबाद सहित विभिन्न रेल डिवीजनों में
93 कोचों को आईसोलेशन वार्ड में बदला गया
है। मौसम के हिसाब से प्रत्येक डिब्बे को चिकित्सा उपकरणों को प्लग करने के लिए अतिरिक्त इलेक्ट्रिक
पोर्ट के साथ स्थापित किया गया है। वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था के अलावा खिड़कियों को मच्छरदानी से ढक दिया गया है और अतिरिक्त पंखे भी लगाए गए हैं।
रेलवे के कोरोना देखभाल केंद्रों में 118 मरीज भर्ती
भारतीय रेलवे ने बुधवार को कहा कि उसके कोविड-19 देखभाल
डिब्बों में रेलवे ने पांच राज्यों में ऐसे 960 पृथक-वास
कोच तैनात
किये हुए हैं। अब तक इनमें 118 मरीजों को भर्ती किया गया है, वहीं 72 को छुट्टी दे दी गयी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली
में कुल 40 मरीज भर्ती किये गये है।
जबकि उत्तर प्रदेश
में 78 रोगियों को भर्ती किया गया। हालांकि
दिल्ली और उत्तर प्रदेश सरकार ही कोरोना मरीजों के लिए रेलवे के इन कोचों को इस्तेमाल कर रहा है। दिल्ली में नौ स्टेशनों पर ऐसे 503 कोच खड़े हैं, तो उत्तर प्रदेश में 24 स्थानों पर 372 कोच खड़े हैं। शेष कोच तेलंगाना, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विभिन्न रेलवे स्टेशनों
पर तैनात हैं।
02July-2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें