सोमवार, 13 जुलाई 2020

आखिर शुरू हुआ पहला स्वदेशी सोशल मीडिया एप ‘एलीमेंट्स’


उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने की मोबाइल एप की शुरूआत
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारत का पहला सोशल मीडिया एप एलीमेंट्स’ शुरू हो गया है, जिसे उपराष्ट्रति वेंकैया नायडू ने लांच किया।
यहां नई दिल्ली में उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत के पहले सोशल मीडिया एप के रूप में मोबाइल एप ‘एलीमेंट्सलॉन्च किया। उप राष्ट्रपति सचिवालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एलीमेंट्स मोबाइल एप्प का लोकार्पण करते हुए एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। नायडू ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए आह्वान करने का उद्देश्य संरक्षणवाद या अलगाववाद को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि विकास की एक व्यवहारिक रणनीति अपनाना है, जिससे देश अपनी निहित क्षमताओं को पहचान कर उनका लाभ उठा सके। मोबाइल ऐप एलिमेंट्स’ के शुरू होने पर नायडू ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत’ अभियान का उद्देश्य आधारभूत ढांचे, आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल, मानव संसाधनों को समृद्ध बनाकर तथा मजबूत आपूर्ति श्रृंखला तैयार कर देश की आर्थिक क्षमताओं को नई ऊर्जा देना भी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को की गई आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंजकी घोषणा को बेहद उपयुक्त करार देते हुए कहा कि यह भारतीय आईटी विशेषज्ञों को जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने वाले विभिन्न ऐप तैयार करने के लिये प्रोत्साहित करेगी। उपराष्ट्रपति नायडू ने जानकारी दी कि एक हजार से ज्यादा आईटी विशेषज्ञों ने मिलकर यह एलीमेंट्स’ एप तैयार किया है, जो आईटी विशेषज्ञ आर्ट ऑफ लीविंगके स्वयंसेवक भी हैं। ऐप के इस डिजिलट लॉन्च में आर्ट ऑफ लीविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी शामिल हुए। लॉन्च कार्यक्रम के यू-ट्यूब लिंक पर ऐप विकसित करने वालों ने कहा कि एलिमेंट्स पर लोग वैश्विक रूप से जुड़ सकते हैं और स्थानीय स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। उपभोक्ताओं का डेटा भारत में ही रहेगा और उपभोक्ता की सहमति के बिना इसे किसी तीसरे पक्ष से साझा नहीं किया जाएगा। इसमें मुफ्त ऑडियो-वीडियो कॉल के साथ ही निजी चैट की सुविधा भी है।
चीनी मोबाइल एप अलविदा
भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर हाल ही में टिक-टॉक समेत 59 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाया है। इस दौरान टिक-टॉक के विकल्प के रूप में कई भारतीय एप सामने आए हैं, जिनको लोगों ने बहुत पसंद किया है। उन्हीं मोबाइल एप के रूप में रविवार को पहला सोशल मीडिया एप की शुरूआत की गई। एलाइमेंट्स एप के यूजर्स का डाटा देश में ही सुरक्षित रहेगा और यूजर्स की स्पष्ट सहमति के बिना किसी तीसरी पार्टी को नहीं दिया जाएगा। यह एप आठ से अधिक भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। 
06July-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें