शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन संस्थान में अब दस प्रोग्रामों की होगी पढ़ाई


शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए आठ नए प्रोग्रामो के साथ नामांकन का ऐलान
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।  
देश की पहले रेलवे विश्वविद्यालय के रूप में बडोदरा में स्थापित राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन संस्थान (एनआरटीआई) ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 यानि तीसरे वर्ष के लिए दो अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स की संख्या बढ़ाकर दस करने का ऐलान किया है, जिसमें प्रवेश के लिए नामांकन की घोषणा कर दी है।
रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन संस्थान में प्रवेश का यह तीसरा वर्ष होगा, जिसने इन वर्षों में भारतीय परिवहन क्षेत्र के विकास और रूपान्तरण को शक्ति प्रदान करते हुए देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों में शामिल होने की दिशा में महत्वपूर्ण दृष्टिकोण प्राप्त की है।
एनआरटीआई द्वारा छात्रों को पहले से स्थापित परिवहन प्रौद्योगिकी और परिवहन प्रबंधन में क्रमशः बीएससी और बीबीए प्रोग्रामों के साथ दो नए बी.टेक प्रोग्रामों, दो नए एमबीए प्रोग्रामों और चार नए एमएससी प्रोग्रामों में नामांकन दिया जाएगा। मसलन अब इस संस्थान में दस प्रोग्राम शामिल किये जा रहे हैं, इनमें से अधिकांश प्रोग्राम अनूठे हैं, जिन्हें एनआरटीआई द्वारा विशेष रूप से पेश किया जा रहा है। नए प्रोग्रामों में ब्रिटेन के बर्मिंघम विश्वविद्यालय के सहयोग से रेलवे सिस्टम्स इंजीनियरिंग एंड इंटीग्रेशन में एक अंतरराष्ट्रीय परास्नातक की डिग्री भी शामिल है, जिसमें छात्र बर्मिंघम विश्वविद्यालय में एक वर्ष बिताना होगा। रेलवे के अनुसार बीबीए, बीएससी और स्नातकोत्तर प्रोग्रामों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है। इन प्रोग्रामों के लिए प्रवेश परीक्षा 23 अगस्त को पूरे देश में कई केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बी.टेक में नामांकन जेईई मेन्स के अंकों के आधार पर होंगे, आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2020 निर्धारित की गई है। कोरोना संकट के कारण छात्रों के www.nrti.edu.in पर यानि केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।
एनआरटीआई द्वारा गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन पाठ्यक्रमों और ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के साथ शिक्षण में बढ़ोत्तरी की गईसभी कार्यक्रमों और वर्गों के लिए पाठ्यक्रम का आयोजन संकाय द्वारा नवीनतम प्रौद्योगिकी और अध्यापन-कला का उपयोग करके ऑनलाइन किया गया और शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों की सुरक्षा से समझौता किए बिना शिक्षण कार्य पूरा किया गया। कक्षाओं के पूरक के रूप में छात्रों को दुनिया भर के अग्रणी विश्वविद्यालयों की 4 हजार ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की एक लाइब्रेरी तक मुफ्त में पहुंच प्रदान की गई। इनमें डेटा विज्ञान, माइक्रोइकोनॉमिक सिद्धांत और अंडरस्टैंडिंग रिसर्च मेथड के विषय शामिल थे। एनआरटीआई के छात्रों को कोर्स ऑफर किए गए विश्वविद्यालय से डिजिटल सर्टिफिकेट के साथ-साथ एनआरटीआई द्वारा क्रेडिट भी प्रदान किया जाएगा। द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए 6 सप्ताह का ऑनलाइन उद्योग इंटर्नशिप का आयोजन, परिवहन क्षेत्र के अग्रणी निजी और सार्वजनिक संगठनों के साथ मिलकर किया गया। विकास की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एनएआईआर परिसर में नई अवसंरचना विकसित की जा रही है
आठ नए समेत दस प्रोग्राम इस प्रकार हैं
रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन संस्थान द्वारा इस वर्ष आठ नए प्रोग्राम शामिल करते हुए कुल 10 प्रोग्रामों को प्रस्तुत किया है।
इनमें चार अंतर-स्नातक प्रोग्रामों में परिवहन प्रबंधन में बीबीए (3 वर्षीय), परिवहन प्रौद्योगिकी में बीएससी (3 वर्षीय), रेल इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग में बीटेक (4 वर्षीय) और रेल सिस्टम्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक (4 वर्षीय) शामिल हैं। जबकि छह स्नातकोत्तर प्रोग्राम (2 वर्षीय) में परिवहन प्रबंधन में एमबीए, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में एमबीए, परिवहन प्रौद्योगिकी और पॉलिसी में एमएससी, परिवहन अर्थशास्त्र में एमएससी, परिवहन सूचना प्रणाली और एनालिटिक्स में एमएससी और रेलवे सिस्टम इंजीनियरिंग एंड इंटीग्रेशन में परास्नातक, जो अंतरराष्ट्रीय डिग्री प्रोग्राम, बर्मिंघम विश्वविद्यालय, यूके के सहयोग से शुरू किया जा रहा है।
11July-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें