शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

नेताजी सुभाषचंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार का ऐलान


गृह मंत्रालय ने पुरस्कार के लिए आमंत्रित किये नामांकन
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।   
केंद्र सरकार आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए हर साल नेताजी ‘सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार’ के रूप में दिये जाने वाले राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन पुरस्कार हेतु नामंकन आमंत्रित किये हैं। इस पुरस्कार के लिए आवदेश ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत मांगे गये हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार मंत्रालय नेताजी ‘सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार’ के रूप में दिये जा के लिए नामांकन आमंत्रित करती है। सुभाष चंद्र बोस आपडा प्रबंदन पुरस्काकर के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया वर्तमान में खुली है। हर साल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को इन पुरस्कारों की घोषणा की जाती है।इसके लिए व्यक्तियों और संस्थानों के नामांकन www.dmawards.ndma.gov.in पर 31 अगस्त तक अपलोड किए जा सकते हैं। एक व्यक्ति पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है और साथ ही अन्य व्यक्ति या संस्थान को नामित कर सकता है। इसके लिए ऐसे नामांकित व्यक्ति या संस्था को आपदा प्रबंधन, रोकथाम, बचाव, प्रतिक्रिया, प्रतिक्रिया, राहत, पुनर्वास, अनुसंधान, नवाचार या भारत में प्रारंभिक चेतावनी जैसे आपदा प्रबंधन के किसी भी क्षेत्र में काम करने वालों का चयन किया जाना है। मंत्रालय के अनुसार केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देने के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबन्धन पुरस्कार को शुरू किया है। इस पुरस्कार में एक प्रमाण पत्र के अलावा इन पुरस्कारों में एक संस्थान के लिए 51 लाख रुपये और एक व्यक्ति के लिए 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार होता है। आपदाएं हमारे समाज के संपूर्ण स्पेक्ट्रम में जीवन, आजीविका और संपत्ति को प्रभावित करती हैं। आपदाओं से राष्ट्र भर में करुणा और निस्वार्थ सेवा की भावना जागृत होती है। इसलिए ऐसे व्यक्तियों और संगठनों के प्रयासों को पहचानने की आवश्यकता है जो आपदाओं के कारण मानवीय पीड़ा को कम करने के लिए आत्मनिर्भरता से काम कर रहे हैं।
31July-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें